FIFA विश्व कप 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी के बाद इमोशनल हुई Nora Fatehi, कहा- ‘इसी पल के लिए...’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

FIFA विश्व कप 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी के बाद इमोशनल हुई Nora Fatehi, कहा- ‘इसी पल के लिए…’

नोरा फतेही ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अपने हर एक डांस मूव्स से सबका दिल जीता। फ्रांस

नोरा फतेही एक
ऐसी एक्ट्रेस है जो हमेशा अपनी अदाओं और कातिलाना अंदाज से लोगों को अपना दिवाना
बनाती रहती है। हाल ही में नोरा को फीफा वर्ल्ड कप
2022 में डांस परफॉर्म करते देखा गया जहां उन्होंने अपने हर एक
डांस मूव्स से सबका दिल जीता। फीफा वर्ल्ड कप तो अर्जेंटीना की जीत के साथ खत्म हो
गया लेकिन इस मौके पर नोरा थोड़ी इमोशनल होती हुई जरूर नजर आ रही है।

Nora Fatehi sets stage on fire as she performs Light The Sky at FIFA final  | Bollywood - Hindustan Times

नोरा फतेही को
फीफा वर्ल्ड कप में जबरजस्त डांस करते देखा गया और हाल ही में फ्रांस और
अर्जेंटीना के बीच हुए फाइनल मैच से ठीक पहले क्लोजिंग सेरेमनी में नोरा ने अपनी
धमाकेदार परफॉर्मेंस से हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। नोरा ने कतर के लुसैल
स्टेडियम में फीफा वर्ल्ड कप के एंथम
लाइट द स्काईको अंग्रेजी और
हिंदी दोनों में गाकर परफॉर्म किया। 

फीफा वर्ल्ड कप
के खत्म होने पर नोरा ने अपने इंस्टाग्राम पर डांस परफॉर्मेंस का एक वीडियो शेयर
किया है। वीडियो में नोरा ने फीफा विश्व कप एंथम
लाइट द स्काईपर अपने डांस से मौहाल बना दिया। 
परफॉर्मेंस के लिए नोरा ने ब्लैक शिमरी ड्रेस कैरी की हुई थी और अपने लुक
को कंप्लीट करने के लिए नोरा ने ब्लैक स्टॉकिंग्स और शूज पहने हुए थे। वीडियो को
देखने के बाद अब नोरा के इस अंदाज के साथ साथ उनके डांस की भी जमकर तारीफ हो रही
है।

1671529996 latest (5)


वीडियो के साथ
नोरा कैप्शन में लिखती है
, ‘और फिर यह हुआ ,फीफा वर्ल्डकप क्लोजिंग सेरेमनी.. लाइट द
स्काई.. फीफा वर्ल्ड कप मेरे करियर का सबसे खूबसूरत और एपिक मोमेंट रहा। दुनिया
देख रही थी मैंने इसी पल के लिए जीवन भर काम किया है! मेरे हाईस्कूल स्टेज से इस
स्टेज तक
, वर्ल्डकप स्टेडियम स्टेज!
अविश्वसनीय’। इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम को शुक्रिया करते हुए लिखा
,’जिन्होंने इस पल को देखकर मुझे मैसेज और कॉल
किया उनका बहुत बहुत शुक्रिया

Nora Fatehi Fifa Performance


सोशल मीडिया पर
नोरा की तारीफें रूकने का नाम नहीं ले रही है। नोरा ने फीफा में जिस तरह से अपने
देश भारत का मान बढ़ाया उसके लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए
उतनी कम है, लेकिन उनके इस पोस्ट से इतना तो साफ है कि फीफा
के खत्म होने के बाद अब नोरा इस पल को अपनी जिंदगी में काफी मिस करने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।