200 करोड़ की ठगी के आरोपी ने नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस को बड़ी लग्जरी कार की थी गिफ्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

200 करोड़ की ठगी के आरोपी ने नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस को बड़ी लग्जरी कार की थी गिफ्ट

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इस वक़्त तूल पकड़ा हुआ है। ये केस इस वक़्त इतना गरमाया हुआ है कि ED लगातार बॉलीवुड की 2 हसीनाओं से पूछताछ में जुटी हुई है। आपको बता दे इस केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस से घंटों तक पूछताछ हो चुकी है। वहीं, अब इस मामले की जांच में एक और बड़ी जानकारी सामने आई है। 
1634886944 89355871 639692909936342 4455808309314216910 n
बताया जा रहा है कि, 200 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस को एक बड़ी लग्जरी कार गिफ्ट की थी। इतना ही नहीं, दोनों एक्ट्रेसेस को बंगला गिफ्ट करने की तैयारी भी हो रही थी। सूत्रों के मुताबिक, ईडी को शक है कि, सुकेश ने नोरा को एक करोड़ की लग्जरी कार गिफ्ट की है और ये कार सुकेश की पत्नी के एक्सटोर्शन के पैसे से खरीदी थी। 
1634886966 thvjnsukesh
दावा तो ये भी किया जा रहा है कि, सुकेश चंद्रशेखर अपनी पत्नी और मलयालम एक्ट्रेस लीना पॉल को बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा था और इसके लिए वह पानी की तरह पैसा बहा रहा था। मद्रास कैफे फिल्म में लीना को शामिल करवाने के लिए सुकेश ने मोटी रकम अदा की है।
1634886906 140774001 844844979425065 5405953725679515025 n
आपको बता दे, 14 अक्तूबर को नोरा फतेही ईडी के ऑफिस पहुंची थीं। इस दौरान ईडी अधिकारियों ने नोरा फतेही से 200 करोड़ की ठगी मामले में लगभग आठ घंटे तक पूछताछ की थी। नोरा फतेही के प्रवक्ता की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया है, जिसमें कहा गया कि, हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि वह किसी भी मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधि का हिस्सा नहीं रही हैं। उनका आरोपी के साथ कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं है और ईडी ने उन्हें जांच में सख्ती से मदद करने के लिए बुलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।