कोई नहीं लेगा नट्टू काका की जगह, शो के प्रोडूसर ने किया खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोई नहीं लेगा नट्टू काका की जगह, शो के प्रोडूसर ने किया खुलासा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स ने नट्टू काका के किरदार पर बड़ा खुलासा किया है।

सोनी सब टीवी के शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हर किरदार इस शो की जान है। शो में हर एक किरदार अपना एक अलग महत्व रखता है। कई सालों तक इस शो में अपने अभिनय का जादू दिखाने वाले नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक ने 3 अक्टूबर को दम तोड़ दिया था। कैंसर से पीड़ित घनश्याम नायक अपने फैंस को अलविदा कह गए। घनश्याम नायक के निधन के बाद पिछले कई दिनों से ऐसी चर्चाएं हैं कि बहुत ही जल्द शो को उनका रिप्लेसमेंट मिलने वाला है। 
1637144855 img 6548
कुछ ही पहले एक तस्वीर के साथ एक खबर वायरल हुई कि शो में नट्टू काका को रिप्लेस करने के लिए नया एक्टर एंट्री लेने वाला है। वहीं अब इस खबर पर खुद शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने बड़ा खुलासा किया है। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने एक इंटरव्यू में यह साफ कर दिया है कि वायरल होने वाली तस्वीर सही नहीं है। नट्टू काका के किरदार का रिप्लेसमेंट नहीं होगा। 
1637144875 nattu kaka tmkoc
इस मामले में असित ने काफी इमोशनल जवाब दिया है। उन्होंने कहा, ‘सीनियर एक्टर को गुजरे हुए मुश्किल से एक महीना ही हुआ है। घनश्याम नायक उर्फ ​​नट्टू काका मेरे अच्छे दोस्त रहे हैं और मैंने उनके साथ कई सालों तक काम किया है। शो में उनके योगदान की हम इज्जत करते हैं। अभी तक, उनके कैरेक्टर के रिप्लेसमेंट को लेकर हमने कुछ भी प्लान नहीं किया है।’ इसके आगे वह कहते हैं, ‘बहुत सी अफवाहें उड़ रही हैं, लेकिन ऑडियंस से प्रार्थना करता हूं कि उन पर ध्यान न दें।’
1637144886 asit modi assures fans that they are not planning to replace ghanshyam nayaks nattu kaka 001
इसके साथ ही असित कुमार मोदी ने घनश्याम नायक को भी याद किया। असित मोदी ने घनश्याम नायक को याद करते हुए कहा कि उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था। इसके बाद वह कई हिंदी और गुजराती फिल्मों में नजर आए। हालांकि, उन्हें असली पहचान मिली तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के किरदार नट्टू काका से, जो जेठालाल गडा की दुकान में अकाउंट्स का काम संभालते थे। नट्टू काका का किरदार शो में खूब पसंद किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।