टीवी जगत का मशहूर सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 बीतों कुछ वक्त से किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। पहले लीड एक्टर्स नकुल मेहता और दिशा परमार के शो छोड़ने को लेकर चर्चा में बना रहा। फिर बाकि अहम किरदारों ने भी शो को अलविदा कह दिया। वहीं, अब शो में 20 लीप के बाद प्रिया और राम के किरदारों को खत्म कर दिया गया है।
सीरियल में लीप के बाद राम और प्रिया की दोनों बेटियों प्राची और पीहू की एंट्री हुई है। प्रिया और प्राची के किरदारों के साथ कई नई स्टारकास्ट सीरियल में नजर आ रही है। इसी बीच खबर आई है कि बड़े अच्छे लगते हैं 2 में प्राची का रोल निभाने वाली फेमस एक्ट्रेस नीति ट्रेलर शूटिंग के दौरान घायल हो गई हैं।
टीवी की दुनिया की पॉपुलर एक्ट्रेस नीति टेलर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में अपने घायल होने की जानकारी भी खुद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फोटो साझा करके दी है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक बूमरैंग वीडियो शेयर कर फैंस को अपनी चोट को लेकर अपडेट दिया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस अपना हाथ दिखाई नजर आ रही हैं।
एक्ट्रेस की बूमरैंग वीडियो में उनके हाथ पर काफी खरोंच के निशान दिख रहे हैं। अपनी वीडियो को शेयर करते हुए नीति ने कैप्शन में लिखा, ‘बहुत सारी माइनर इंजरी।’ अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के हाथ पर चोट के निशानों ने फैंस को काफी परेशान कर दिया है। बता दें कि जहां बड़े अच्छे लगते हैं 2 में नीति टेलर प्राची का किरदार निभा रही हैं। वहीं उनकी बहन पीहू का रोल एक्ट्रेस पूजा बनर्जी कर रही हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो नीति टेलर ने कई टीवी शोज और सीरियल में काम किया है। मगर सारियल कैसी ये यारियां से नीति को खास पहचान मिली। इस शो के जरिए ही उन्हें काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई। शो में उनकी और पार्थ समथान की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 से पहले नीति ने डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा 10 में भी हिस्सा लिया था।