निश्चय मल्हान और रुचिका राठौर ने 9 जून को हिमाचल प्रदेश के चैल स्थित तवलीन के आईटीसी होटल्स में परिवार और करीबियों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। रुचिका ने शादी के दिन लाल रंग का खूबसूरत लहंगा पहना था, जिस पर गोल्डन धागों से बारीक कढ़ाई की गई थी।वहीं निश्चय मल्हान क्रीम कलर की शेरवानी में नजर आए, जिसे मोतियों से सजाया गया था।
मशहूर यूट्यूबर और ‘ट्रिगर इंसान’ (Triggered Insaan) के नाम से पॉपुलर निश्चय मल्हान ने आखिरकार अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत कर दी है। बता दें, निश्चय ने अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड रहीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रुचिका राठौर के साथ शादी कर ली है। इस खास मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जहां फैंस और दोस्त उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।
कहां हुई शादी
निश्चय मल्हान (Nischay Malhan) और रुचिका राठौर (Ruchika Rathore) ने 9 जून को हिमाचल प्रदेश के चैल स्थित तवलीन के आईटीसी होटल्स में परिवार और करीबियों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। दोनों ने इस खूबसूरत पल की झलकियां खुद सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिससे फैंस के बीच खुशी देखने को मिली। कपल की इन तस्वीरों को देखकर हर कोई उनके लुक्स और मुस्कान का दीवाना हो गया है।
इनफिनिटी सिंबल का इस्तेमाल
निश्चय और रुचिका ने शादी की तस्वीरों के साथ खास कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘हमेशा के लिए।’ इस पोस्ट में उन्होंने इनफिनिटी सिंबल का भी इस्तेमाल किया है, जो उनके रिश्ते के अटूट बंधन को दर्शाता है। तस्वीरों में निश्चय मल्हान और रुचिका राठौर बेहद खुश नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में दोनों वरमाला के दौरान मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक अन्य फोटो में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।
Ishita Dutta और Vatsal Sheth के घर आई नन्ही परी, इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर जताई खुशी
दुल्हन ने क्या पहना
रुचिका ने शादी के दिन लाल रंग का खूबसूरत लहंगा पहना था, जिस पर गोल्डन धागों से बारीक कढ़ाई की गई थी। साथ ही उन्होंने भारी कुंदन की ज्वेलरी और मांग टीका पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं निश्चय मल्हान क्रीम कलर की शेरवानी में नजर आए, जिसे मोतियों से सजाया गया था। सिर पर क्रीम पगड़ी और आंखों पर ब्लैक एविएटर चश्मा लगाकर उनका लुक काफी शाही लग रहा था।
अभिषेक मल्हान भी पहुंचे
शादी के खास मौके पर निश्चय के भाई और यूट्यूबर अभिषेक मल्हान (Fukra insaan) भी मौजूद रहे। उन्होंने सोशल मीडिया पर भाई और भाभी की तस्वीरें शेयर करते हुए दिल वाले इमोजी के साथ लिखा, “भैया-भाभी”। अभिषेक के पोस्ट पर भी फैंस ने जमकर प्यार बरसाया। यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल ने भी इस खास मौके पर बधाई देते हुए लिखा, “वाह-वाह, बहुत-बहुत मुबारक हो।” निश्चय मल्हान और रुचिका राठौर की शादी की खबर सामने आने के बाद यूट्यूब और सोशल मीडिया पर फैंस और दोस्तों से उन्हें बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। दोनों के फैंस अब उन्हें उनकी नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं और कपल की आने वाली तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।