दसवीं फेम निमरत कौर का एयरपोर्ट पर सामान हुआ चोरी, एक्ट्रेस ने एयरलाइन्स को जमकर लगाई लताड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दसवीं फेम निमरत कौर का एयरपोर्ट पर सामान हुआ चोरी, एक्ट्रेस ने एयरलाइन्स को जमकर लगाई लताड़

बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर ने ट्वीट कर बताया है कि एयरपोर्ट पर उनका सामान चोरी हो गया है।

फिल्म एयरलिफ्ट में अक्षय
कुमार की वाइफ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस निमरत कौर इन दिनों सुर्खियों में
बनी हुई हैं। निमरत अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाने में लगी
हुई हैं। बीतों दिनों उनकी फिल्म दसवीं रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद
किया था। मगर इस बार एक्ट्रेस अपनी फिल्मों की जगह अपने एक ट्वीट की वजह से
लाइमलाइट में आ गई हैं।
हाल ही में,
निमरत कौर ने एक ट्वीट किया है, जिसमें अभिनेत्री ने डेल्टा एयरलाइन्स को फटकार
लगाई है।

Nimrat Kaur: Net Worth, Relation, Age, Full Bio & More

दरअसल, अपने ट्वीट में निमरत ने बताया कि एयरलाइन्स ने उनका सामान खो दिया है।
इस ट्वीट में निमर त ने एक लंबा चौड़ा नोट लिखा है
, जिसमें अभिनेत्री ने
एयरलाइन्स को खरी-खोटी सुनाई है। एक्ट्रेस का ये ट्वीट जमकर वायरल हो गया है।
एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में एयरलाइन्स को टैग किया है जिसके बाद एयरलाइन्स ने एक्ट्रेस
के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

निमरत कौर ने ट्विटर पर अपने सामान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘डेल्टा, मुझे सूचित किया गया है कि भारत में आपके
संचालन अब काम नहीं कर रहे हैं। इस विषय की ओर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए इस
मामले को यहां उठाते हुए और इस अत्यधिक तनावपूर्ण स्थिति को सुलझाने में मेरी मदद
करें।
इस ट्वीट के साथ अभिनेत्री ने दो नोट भी लिखे, जिसमें उन्होंने अपना अनुभव साझा किया।

अभिनेत्री ने एयरलाइन्स पर आरोप लगाया कि रद्द और विलंबित उड़ानों के कारण
लगभग 40 घंटे तक चली एक थकाऊ यात्रा के बाद वह मुंबई पहुंचीं। तब उन्हें पता चला
कि उनके चैक इन बैग गायब हैं। उन्हें अब तक जो एक बैग मिला है
, वह टूट गया और क्षतिग्रस्त हो गया है। जैसे कि उसे तोड़ने की कोशिश की गई हो।

1661581265 fberbkwakamygfm

अभिनेत्री ने आगे बताया कि इस अनुभव का सदमा एक तरफ, मैं यह सोचकर कांपती हूं कि क्या इस तरह का उल्लंघन किसी यात्री या
विशेषाधिकार प्राप्त यात्री के साथ संभव है। मैं न केवल मानसिक और शारीरिक रूप से
बल्कि इस 90 घंटे की गिनती से थक गई हूं।
निमरत ने आखिर में ये भी
कहा कि मैं इस बात को लेकर पूरी तरह से तैयार हूं कि इस मामले को कैसे सुलझाया
जाएगा और संपूर्ण उत्पीड़न से निपटा जाएगा।

1661581277 screenshot 9

निमरत के इस शिकायती ट्वीट पर डेल्ट एयरलाइन्स की तरफ से जवाब आया है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
आपके धैर्य के
लिए धन्यवाद। हमारा बैगेज ऑफिस फिलहाल बंद है। वे सप्ताह में 7 दिन सुबह 6 बजे –
11:30 बजे ईटी के बीच खुले रहते हैं। हम अपनी पूरी बातचीत को एक बैगेज प्रतिनिधि
को स्थानांतरित कर देंगे
, जो आपके संचालन के घंटों के भीतर आपकी सहायता
करने में खुश होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।