टीवी इंडस्ट्री की इस दिग्गज Actress ने गुपचुप तरीके से किया रोका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी इंडस्ट्री की इस दिग्गज Actress ने गुपचुप तरीके से किया रोका

टीवी का सबसे पॉपुलर शो निमकी मुखिया में मुख्य Actress निमकी का रोल निभाने वाली भूमिका गुरुंग को

टीवी का सबसे पॉपुलर शो निमकी मुखिया में मुख्य Actress निमकी का रोल निभाने वाली भूमिका गुरुंग को आज देश के कोने-कोने में जाना जाता है। इन दिनों अभिनेत्री भूमिका गुरुंग अपने रिलेशनशिप स्टेटस के कारण सुर्खियों में हैं।

nimki mukhiya makers

टीवी की इस मशहूर Actress का हो गया रोका

bhoomika gurung 01 7 1505384000 256011 khaskhabar

बता दें कि निमकी मुखिया अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। यह शो अब टीवी का सबसे पॉपुलर शो में से एक है।

26 bhumika 21 1538653576 344395 khaskhabar

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Actress भूमिका ने अपने बॉयफ्रेंड अमिता सिंह गौसेन के साथ रोका कर लिया है और अगले महीने सगाई करने वाली हैं।

अगले महीने करेंगी Actress भूमिका सगार्ई

RAOeUIbHjekeoJ

खबरों की मानें तो Actress भूमिका ने अपने बॉयफ्रेंड अमित सिंह गोसाई के साथ रोका कर लिया है। यह दोनों पिछले पांच सालों से लिवइन में रह रहे हैं। भूमिका से जब उनके गुपचुप रोके के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ”हां मेरा रोका सेरेमनी हो चुका है, लेकिन मेरी शादी अभी तक नहीं हुई है। कीथ और मैं पिछले 5 साल से लिवइन में रह रहे है।
सीक्रेट शादी का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता है।”

भूमिका से जब शादी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि ”शादी की डेट अभी कन्फर्म नहीं हुई लेकिन हम अगले महीने सगाई करे लेंगे। हमारे माता-पिता एक-दूसरे से कई बार मिल चुके हैं। ऐसे में ये सवाल भी नहीं उठता है कि हम जल्दबाजी में शादी कर रहे हैं। मैं काफी खुश हूं कि कीथ मुझे मिला क्यों उसमें एक अच्छे पार्टनर और पति के सारे गुण हैं। रोका सेरेमनी के आयोजन का फैसला जल्दबाजी में लिया गया। इस सेरेमनी में सिर्फ हमारे परिवार वाले ही शामिल हुए थे।”

RAOeUIqGyvpo5E

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।