टोटल धमाल में अनिल कपूर और माधुरी ने किया 300 फुट से छलांग लगाने का स्टंट ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टोटल धमाल में अनिल कपूर और माधुरी ने किया 300 फुट से छलांग लगाने का स्टंट !

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म शूटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित करीब 26 साल बाद फिल्म टोटल धमाल में एक साथ परदे पर नजर आने वाले है और इन दिनों दोनों कलाकार इस फिल्म की शूटिंग में बिजी है।

टोटल धमाल

हाल ही में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म शूटिंग की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे दोनों इस फिल्म टोटल धमाल के एक सीन में स्टंट करते नजर आ रहे है। दोनों के चेहरे इस स्टंट के दौरान देखने लायक थे।

टोटल धमाल

फिल्म के एक सीन में माधुरी और अनिल कपूर को एक खस्ताहाल पुल से गाडी चलाते हुए गुजरना था , ये इलाका पहाड़ी होता है और पुल के बेहद खराब होने के वजह से दोनों को इस सीन में 300 फुट ऊँचे पुल से नीचे छलांग लगाने का स्टंट भी परफॉर्म करना होता है।

टोटल धमाल

फिल्म टोटल धमाल के निर्देशक इन्दर कुमार ने बताया की अनिल कपूर और माधुरी लम्बे समय के बाद एक साथ आ रहे है और उनके फ़िल्मी करियर की बात की जाए तो उन्होंने इस तरह के स्टंट ज्यादा नहीं किये है। पर इस सीन में दोनों ने 300 फुट की ऊंचाई से छलांग लगाने का स्टंट बेहद हिम्मत से परफॉर्म किया है।

टोटल धमाल

इन्दर कुमार ने आगे बताया की फिल्म के इस सीन में दोनों कलाकारों को 300 फुट ऊंचाई से वाटर फॉल में छलांग लगानी थी और वो नहीं चाहते थे की इस सीन के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल किया जाए। दोनों कलाकारों ने जैसे ही वाटर फॉल में छलांग लागाई उनके साथ कार भी झरने में गिरी।

टोटल धमाल

फिल्म टोटल धमाल निर्देशक का कहना है की उन्होंने दोनों कलाकारों से पहले पुछा अता की अगर वो इस स्टंट को नहीं करना चाहते तो वो इस सीन को नहीं फिल्माएँगे पर दोनों सितारों ने खुद इस स्टंट को करने की हामी भर दी। अनिल कपूर और माधुरी ने साबित किया की वो बेहतरीन प्रोफेशनल स्टार है।

टोटल धमालआपको बता दें ये टोटल धमाल साल 2011 में आई डबल धमाल का सीक्वल है और धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म में अनिल कपूर , माधुरी दीक्षित के साथ अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी
, एशा गुप्ता, बोमन ईरानी और संजय मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

सात समुंदर पार गाने पर सारा अली खान ने किया बेहद कातिलाना डांस, विडियो वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।