Nawazuddin Siddiqui संग जमकर ठुमके लगाती नज़र आई Nikki Tamboli, फैंस बोले- ‘सबका दिन आता है’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Nawazuddin Siddiqui संग जमकर ठुमके लगाती नज़र आई Nikki Tamboli, फैंस बोले- ‘सबका दिन आता है’

बिग बॉस के घर में नज़र आई निक्की तम्बोली का सफर अब काफी आगे बढ़ने को तैयार हैं

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अगली फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए एक दम तैयार हैं। वैसे तो वे इस समय कई सारी फिल्मों को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं लेकिन जिस फिल्म की चर्चा सबसे ज्यादा है वो फिल्म है ‘जोगीरा सारारारा।’ इस फिल्म में वे बिग बॉस फेम निक्की तंबोली संग नजर आएंगे इसके लिए इस फिल्म के चर्चे भी ज़ोरो-शोरो से हो रहे हैं। फिल्म को रिलीज होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है और दोनों जमकर अपनी इस अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। 
1683612360 fus4ezjamaeft7o
हाल ही में नवाज और निक्की ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने गाने कॉकटेल पर डांस करते नजर आ रहे हैं। निक्की को तो फिर भी कई बार परदे पर डांस करते हुए देखा जा चूका हैं लेकिन नवाज़ का ये अंदाज़ फैंस को एक दम शॉक्ड कर रहा हैं। निक्की इस दौरान रेड कलर के यूनिक आउटफिट में अपनी सेंसेशनल अदाओं से फैंस का मन मोहती नजर आ रही हैं। 
1683612367 cocktail jogira sara ra ra nawazuddin siddiqui nikki tamboli5568881
तो वहीं दूसरी तरफ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अपने अजीब डांसिंग स्टेप्स से अटेंशन सीकर साबित हुए हैं। फिल्म का ये गाना खूब चर्चा में है और अब दोनों का ये डांस भी वायरल हो रहा है। नवाज इस दौरान व्हाइट कलर की शर्ट, ब्लैक कलर की पैंट और पिंक कोट में हैं।

नवाज और निक्की दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा हैं- इस सीजन का बेस्ट कॉकटेल परोसे जाने के लिए तैयार है. जोगीरा सारारारा से हमारे गाने कॉकटेल के पूरे वीडियो का आनंद लें। 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ये फिल्म. आपके सपोर्ट और प्यार की जरूरत। 

जिसके चलते फैंस भी नवाज के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोग तो उनकी खिंचाई करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- वाह नवाज भाई, सबका दिन आता है। एक दूसरे शख्स ने लिखा- मेरे गायतोंडे और फैजल वापस दे दो. एक अन्य शख्स ने लिखा- नवाज भाई आपसे ये ना हो पाएगा। 
निक्की संग दिखेगा नवाज का ब्लास्ट 
1683612517 343285928 233948352545859 8660685159986833897 n
एक समय ऐसा था जब सलमान खान के शो बिग बॉस में निक्की तंबोली की एंट्री हुई थी और उन्हें कोई जानता तक भी नहीं था। सलमान के शो में निक्की का प्रदर्शन अच्छा रहा और वे फर्स्ट रनरअप रहीं। हालाँकि शो में वह भले ही ट्रॉफी अपने नाम ना कर सकी हो लेकिन शो से उन्होंने लाखो दिल ज़रूर जीत लिए थे। इसके बाद वे खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आईं और यहां उनकी परफॉर्मेंस बस ठीक-ठाक रही। सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड अंदाज से फैंस को दीवाना कर देने वाली निक्की अब नवाजुद्दीन संग सिल्वर स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।