सुकेश चंद्रशेखर से नाम जुड़ने के बाद निक्की तंबोली हुई ट्रोल, बैग को लेकर यूजर्स ने पूछे ये सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुकेश चंद्रशेखर से नाम जुड़ने के बाद निक्की तंबोली हुई ट्रोल, बैग को लेकर यूजर्स ने पूछे ये सवाल

नोरा-जैकलीन के बाद ‘बिग बॉस 14’ फेम निक्की तंबोली का नाम भी सुकेश चंद्रशेखर मामले में सामने आया

सुकेश चंद्रशेखर  मनी लॉन्ड्रिंग
केस इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इस मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे
है। इस केस में बॉलीवुड अभिनेत्रियां नोरा और जैकलीन के अलावा चार और अभिनेत्रियों
का नाम सामने आया है।
बिग बॉस 14फेम निक्की तंबोली का नाम भी इन अभिनेत्रियों
में शामिल है।

Nikki Tamboli Raises Temperature In Orange Bralette And Jeans, Check Out  The Bigg Boss Diva's Sexy Pictures

सुकेश केस में नाम आने के बाद निक्की को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया
गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में निक्की के पास बैग
देखकर ट्रोलर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया है। निक्की की वीडियो पर नेटिजन्स
तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Once again a new picture of Jacqueline Fernandez and Sukesh Chandrasekhar  has surfaced

निक्की तंबोली के वायरल वीडियो को पैपराजी अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया
गया है। इस वीडियो में निक्की ब्लैक फुल टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहने दिखाई दे
रही हैं। इस दौरान वह फोन पर बात कर रही थी और उनके पास मैचिंग बैग भी था। हालांकि
फोन पर बात करते हुए निक्की थोड़ी हैरान-परेशान लग रही हैं। निक्की का ये वीडियो
इंटरनेट पर छाया हुआ है, वीडियो देखने के बाद यूजर्स निक्की से तरह-तरह सवाल पूछ
रहे हैं।

निक्की के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर पूछा, ‘ये वही पर्स है, जो सुकेश ने दिया था‘, तो दूसरे ने कहा, ‘तिहाड़ से वापस आ गई।इसके अलावा एक अन्य ने लिखा,
ध्यान से देखिए ये वही
बैग है
‘, तो दूसरे ने लिखा, ‘सुकेश की वजह से निक्की
भी लाइमलाइट में आ गई।
वहीं, एक ने कहा, ‘पहली बार ये खूबसूरत लग रही हैं क्योंकि मुंह बंद है।

1663480192 62ed571f ace8 4732 bc1d b4e3eadf6413

1663480200 a92911b4 4ca0 4667 a709 80ff862d63f0

1663480206 cf7a501f d1a4 480c 9e03 c8eded051838

गौरतलब है कि ईडी की चार्जशीट के मुताबिक, ठग सुकेश चंद्रशेखर ने
निक्की तंबोली को साढ़े तीन लाख रुपये का एक ब्रांडेड बैग गिफ्ट दिया था। वहीं
, जेल में भी निक्की तंबोली ने सुकेश से मुलाकात भी की थी। इसके अलावा रिपोर्ट्स
के अनुसार चाहत खन्ना
, सोफिया सिंह और अरुशा पाटिल ने  भी सुकेश से जेल में मुलाकात की थी। इन सभी की
मुलाकात सुकेश से पिंकी ईरानी ने कराई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।