निकिता दत्ता ने सिंगर जुबिन नौटियाल संग उड़ रही डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, आखिर क्या है सच? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

निकिता दत्ता ने सिंगर जुबिन नौटियाल संग उड़ रही डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, आखिर क्या है सच?

कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि जुबिन और निकिता एक दूसरे को डेट कर रहे है। वही

बॉलीवुड गलियारों से अक्सर किसी न किसी सेलिब्रिटी की डेटिंग रूमर्स सामने आती ही रहती है। कभी ये खबरे सच होती है तो काफी महज़ अफवाह। लेकिन फिर भी लोगो को ये जानने मे काफी इंटरस्ट रहता है कि कौन किसे डेट कर रहा है?, किसके बीच क्या खिचड़ी पक रही है? ऐसी ही कुछ खबरे पिछले कुछ समय से फेमस बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल और निकिता दत्ता को लेकर भी सामने आ रही है। 
1665829584 nikifying 277390335 5250800348265049 5598331268874565401 n
कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि जुबिन और निकिता एक दूसरे को डेट कर रहे है। दोनों के अफेयर की खबरें पिछले काफी समय से सुर्खियों में है। बात सिर्फ इतनी सी नहीं है बल्कि कई बार तो दोनों का शादी की खबरों की सामने आ चुकी है। लेकिन जब भी जुबिन से इस तरह की खबरों पर सवाल किये जाते है तो वो इनसे इंकार करते है। 
1665829595 jubin nikita 1647001375
सिंगर कई बार इस मुद्दे पर अपनी सफाई भी दे चुके हैं लेकिन इसके बावजूद अफेयर की ये खबरे बंद होने का नाम नहीं ले रही। आपको बता दें, जुबिन और निकिता एक वीडियो सॉन्ग ‘मस्त नजरों से’ में साथ नजर आए थे। इसके बाद से ही इन अफवाहों ने ज़ोर पकड़ा था। वही अब खुद निकिता दत्ता ने हाल ही मे दिए एक इंटरव्यू मे इसे लेकर सफाई दी है। 
1665829609 172328
जब एक्ट्रेस से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सफाई देने की बजाय कहा कि वो दोनों आज भी इन अफवाहों का खूब मजाक उड़ाते है और इस पर हंसते हैं। इतना ही नहीं निकिता ने ये भी कहा कि इस तरह की खबरों का उनकी और जुबिन की दोस्ती के रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा है और आज भी दोनों उतने ही अच्छे दोस्त हैं। 
1665829714 pjimage 2022 02 26t214931 1645892377
अब दोनों ने ही अपने रिश्ते का सच दुनिया को बता दिया है। उम्मीद है कि अब लोगो की ग़लतफहमी दूर हो जाएगी और ये सब अफवाहे भी बंद हो जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।