बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना पर निखिल द्विवेदी फराह खान के साथ बनाएंगे बायोपिक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना पर निखिल द्विवेदी फराह खान के साथ बनाएंगे बायोपिक

फिल्म निर्माता निखिल द्विवेदी ने गौतम चिंतामणि की बुक डार्क स्टार द लोनलीनेस ऑफ बीइंग राजेश खन्ना के

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना भले ही अब हमारे बीच नहीं है लेकिन आज भी वो अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। फैंस उन्हें आज भी दादा के नाम से पुकारते हैं। अब उनकी 79वीं बर्थ एनिवर्सरी से ठीक एक दिन पहले उनके फैंस के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। अब फिल्म निर्माता निखिल द्विवेदी गौतम चिंतामणि की बुक डार्क स्टार द लोनलीनेस ऑफ बीइंग राजेश खन्ना के राइट्स को खरीद लिया है और मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान जल्दी ही पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की बायोपिक पर काम शुरू कर सकती हैं।
1640675296 rajesh khanna 1615613521
फिल्म निर्माता निखिल द्विवेदी ने बताया कि, ‘उन्होंने गौतम चिंतामणि की बुक डार्क स्टार द लोनलीनेस ऑफ बीइंग रजेश खन्ना को एक फिल्म में बदलने के अधिकार को खरीद लिया है और मैं फराह खान से इस फिल्म को बनाने को लेकर बातचीत कर रहा हूं। फिलहाल के लिए इतना ही बता सकता हूं। जैसे ही फिल्म को लेकर कोई बड़ी घोषणा होगी, तो मैं आप लोगों से जरूर शेयर करूंगा। मैं राजेश खन्ना की बायोपिक को बड़े पर्दे पर लाने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं।’
1640675309 thequint 2021 12 77278251 ae65 4b0f 90f0 fc674ea735fb arjun 4
वही, कोरियोग्राफर फराह खान ने कहा, हां मैंने गौतम की बुक को पढ़ा है ये बहुत ही शानदार है और बहुत ही रोमांचक कहानी है। हम इस पर अभी बातचीत कर रहे हैं। लेकिन मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकती। वहीं इस जानकारी के सामने आने के बाद हर कोई ये जानने के लिए उत्साहित है कि राजेश खन्ना का किरदार आखिर कौन निभाएगा। लेकिन बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार का रोल निभाना काफी मुश्किल होगा।
1640675320 rajesh khanna (1)
राजेश खन्ना को दर्शकों और फैंस द्वारा मिलने वाला प्यार बेहद अलग और किसी को आश्चर्यचकित कर देने वाला था, यह कुछ ऐसा था जिसे जो पहले न कभी देखा गया था और न ही तब से अब देखा गया है। उन्हें लेकर ऐसी दीवानगी थी कि फीमेल फैंस उन्हें खून से चिठियां लिखा करती थीं। लोग आज भी उनकी फिल्मों के दीवाने हैं। उन्होंने आनंद, रोटी, कटी पतंग, दो रास्ते, दुश्मन, मेरे जीवन साथी, दाग, नमक हराम, जोरू का गुलाम जैसी 17 ब्लॉकबस्टर फिल्में की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।