#MeToo में अब आया नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम, एक्स गर्लफ्रेंड बोलीं- गेट खोलते ही... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

#MeToo में अब आया नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम, एक्स गर्लफ्रेंड बोलीं- गेट खोलते ही…

NULL

बॉलीवुड में अब तक मी टू अभियान के तहत कई नाम अब तक सामने आ गए है। तनुश्री दत्ता द्वारा अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली कई सारी अभिनेत्रियां है और महिलाओं ने खुद के यौन उत्पीडऩ का खुलासा भी किया है। इस कड़ी में अब एक और मशहूर अभिनेता का नाम सामने आया है। जो वक्या में ही सबको हैरान कर देने वाला है।

एक्ट्रेस निहारिका सिंह ने अपनी MeToo स्टोरी शेयर की

निहारिका ने अपने कथ‍ित एक्स बॉयफ्रेंड नवाजुद्दीन सिद्दीकी, निर्माता भूषण कुमार और साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जर्नलिस्ट संध्या मेनन ने एक के बाद एक कई ट्वीट कि‍ए, जिसमें उन्होंने निहारिका की MeToo स्टोरी शेयर की है। निहारिका ने अपने मॉडल बनने का एक्सपीरियंस और बतौर एक्ट्रेस स्थापित होने के लिए अपना संघर्ष जाहिर किया है।

निहारिका ने बताया है कि किस तरह उन्हें उनकी पहली फिल्म ऑफर हुई थी। उन्होंने लिखा- ”भूषण कुमार ने मुझे अपने ऑफिस बुलाया और अपनी फिल्म ‘अ न्यू लव स्टोरी’ के लिए साइन किया। उन्होंने एक लिफाफा दिया, जिसमें 2 पांच-पांच सौ के नोट थे। बाद में रात में उन्होंने मैसेज क‍िया-‘मैं तुम्हारे बारे में और ज्यादा जानना चाहता हूं। साथ में कुछ समय बिताते हैं।’ जवाब में निहारिका ने लिखा- ‘जरूर, डबल डेट पर चलते हैं। आप अपनी पत्नी को लाइये और मैं अपने बॉयफ्रेंड को लाऊंगी।’ इसके बाद भूषण कुमार का रिप्लाय नहीं आया।

Nwazuddin Siddiqui

नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर आरोप लगाते हुए निहारिका सिंह ने लिखा- मैं उनसे ‘मिस लवली’ के सेट पर मिली थीं, ‘एक सुबह जब मैं घर पर थी, नवाज रातभर शूटिंग करके लौट रहे थे। मैंने उन्हें ब्रेकफास्ट के लिए घर बुलाया। जब मैंने गेट खोला तो नवाज ने मुझे जकड़ लिया।

Screenshot 1 15

मैंने उनसे दूर हटने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने नहीं जाने दिया। झूमा-झपटी के बाद में छूट पाई। मैं इस रिश्ते के बारे में कुछ तय नहीं पा रही थी।

niharika singh latest

 निहारिका सिंह साल 2005 में मिस इंडिया रही हैं। उन्होंने अपने नोट में साजिद खान पर भी एक्ट्रेस और अपनी गर्लफ्रेंड से दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए। गौरतलब है कि अभी तक #MeToo के तहत कई तनुत्री दत्ता, विंता नंदा, कंगना रनौत सहित कई महिलाओं ने खुद के साथ हुए यौन उत्पीड़न के खुलासे किए हैं।

nawaz3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।