दीपिका पादुकोण के एक्स बॉयफ्रेंड बॉलीवुड की इस मशहूर सिंगर के साथ लेने जा रहे हैं सात फेरे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दीपिका पादुकोण के एक्स बॉयफ्रेंड बॉलीवुड की इस मशहूर सिंगर के साथ लेने जा रहे हैं सात फेरे

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में साल 2017 में अनुष्का शर्मा की शादी के साथ शुरू हुआ वेडिंग सीजन अब

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में साल 2017 में अनुष्का शर्मा की शादी के साथ शुरू हुआ वेडिंग सीजन अब खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां साल 2018 में बॉलीवुड की कई दिग्गज स्टार्स जैसे दीपिका-रणवीर सिंह और प्रियंका-निक जोनास शादी के बंधन में बंधे। तो वहीं साल 2019 में भी कई सितारे अपना घर बसाने जा रहे हैं।

748407 ranveer singh deepika padukone and priyanka chopra nick jonas

निहार और नीति इस महीने कर सकते हैं शादी…

बता दें कि दीपिका पादुकोण के एक्स-बॉयफ्रेंड निहार पांड्या जल्द ही गायिका नीति मोहन के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। निहार पांड्या और नीति मोहन एक-दूसरे को काफी लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं। सूत्रो के मुताबिक ये कपल फरवरी में शादी करेंगे।

nihar750 1541080399

निहार और दीपिका ने एक-दूसरे को 10 साल पहले एक्टिंग स्कूल के दौरान डेट किया था। जब दोनों बॉलीवुड में स्ट्रगलर कर रहे थे। यही वह समय था जब दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे लेकिन ये रिलेशन ज्यादा चल नहीं पाया क्योंकि दीपिका को अपने कैरियर में खूब तरक्की मिली तो निहार कुछ खास नहीं कर पाए।

Screenshot 10 7

निहार और नीति अपनी शादी की खबर को छिपाकर रखना चाहता था लेकिन ऐसा हो नहीं सका और इनकी फरवरी में शादी की खबरें अब आग की तरह फैल चुकी है। बता दें कि निहार अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर नीति की दोनों बहनें शक्ति मोहन और मुक्ति मोहन के साथ फोटो शेयर करत रहते हैं।

Screenshot 8 6

जब कभी निहार और नीति से उनके रिलेशन के बारे में पूछा जाता है तो वह अक्सर इन सवालों से पीछा छुड़ाते हुए दिखाई देते हैं। दोनों एक साथ फोटो खिंचवाने से भी बचते हैं। अब अचानक से उनकी शादी की खबर सुन सभी फैंस चौंक गए हैं।

47585403 332306194040823 8943246716973645044 n

 

यदि निहार पांड्या के काम की बात की जाए तो वह जल्द ही बॉलीवुड फिल्म से डेब्यू करने वाले हैं। कंगना रनौम की आने वाली बिग बजट फिल्म मणिकर्णिका:द क्वील ऑफ झांसी निहार की पहली बॉलीवुड फिल्म होगी। इसके दूसरी तरह उनकी निहार की होने वाली पत्नी की बात करें तो वह इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर हैं।

BeFunky collage 65 1

रणवीर सिंह को छोड़ दीपिका पादुकोण ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ साइन की फिल्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।