निधि शाह ने कलरफुल डबल लेयर वाला कलीदार लहंगा कैरी किया है, हैवी एंब्रॉयडरी के ब्लाउज ने लुक को और भी रिच बना दिया है
कर्व वाला हैवी बॉर्डर का दुपट्टा पूरे आउटफिट को परफेक्ट बना रहा है
लहंगे पर गोल्डन धागों और रेशम से जरी वर्क किया गया है
निधि शाह का ये लुक स्टनिंग है. एक्ट्रेस ने पेस्टल कलर कॉम्बिनेशन वाला स्ट्रेट लहंगा चुना है, जिस पर कट दाना-मोती से एंब्रॉयडरी कई गई है
लहंगे के फ्रंट में स्लिट दी गई है, एक्ट्रेस ने साथ में नेट का लाइट वेट दुपट्टा कैरी किया है
यंग गर्ल्स के लिए निधि शाह का ये लहंगा डिजाइन भी बेस्ट लगेगा
एक्ट्रेस ने ऑरेंज कलर का टिश्यू फैब्रिक का लहंगा पहना है, जिस पर वाइट फ्लोरल प्रिंट है
साथ में उन्होंने हैवी ब्लाउज पेयर किया है और दुपट्टे के किनारे को लेस से तैयार किया गया है
निधि शाह का ये लहंगा लुक शादीशुदा लड़कियों के लिए बेस्ट रहेगा, एक्ट्रेस ने रेड कलर का कलीदार लहंगा पहना है
हाईलाइट के लिए एंब्रॉयडरी की बजाय लेस वर्क किया गया है, दुपट्टे का बॉर्डर भी लेस से ही बनाया गया है, इस तरह का लहंगा पहनने में ज्यादा भारी भी नहीं रहेगा
यंग गर्ल के लिए निधि शाह का ये लहंगा लुक भी परफेक्ट है, इस तरह का लहंगा आराम से कस्टमाइज भी करवाया जा सकता है
प्लेन फैब्रिक का घेरदार लहंगा बनवाएं और साथ में एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज पेयर करें, साथ में मैचिंग कलर का बंधेज या लहरिया दुपट्टा पेयर किया जा सकता है
यंग गर्ल्स निधि शाह के इस लहंगा लुक से आइडिया ले सकती हैं, यलो कलर के लहंगा में वाइट मोतियों से एंब्रॉयडरी कई गई है
इसके अलावा खूबसूरत फ्लोरल रेशम वर्क किया गया है
इस तरह का लहंगा भी वेडिंग सीजन के लिए वार्डरोब में शामिल किया जा सकता है