म्यूजिक ​​​​​​​कॉन्सर्ट में बैलेंस बिगड़ने की वजह से अचानक गिर पड़े Nick Jonas, अमेरिका में चल रहा था परफॉरमेंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

म्यूजिक ​​​​​​​कॉन्सर्ट में बैलेंस बिगड़ने की वजह से अचानक गिर पड़े Nick Jonas, अमेरिका में चल रहा था परफॉरमेंस

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा आज किसी भी परिचय की मौहताज

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा आज किसी भी परिचय की मौहताज नहीं हैं। वही प्रियंका इन दिनों अपने प्रोफ़ेशनल लाइफ के साथ-साथ अपने पर्सनल लाइफ को भी बैलेंस करती हुई दिख रही हैं। जहां वो अपने पति निक जोनास के कॉन्सर्ट को भी आए दिन प्रमोट करती हुई देखी जाती हैं। दरअसल निक जोनस लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। निक जोनस आए दिन म्यूजिक कॉन्सर्ट करते रहते हैं। ऐसे में अब निक जोनस के कॉन्सर्ट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। 
1692178569 347201259 927919435126155 9166915101938825646 n
दअरसल निक का कॉन्सर्ट बाहरी देशों में काफी ज्यादा फैंस हैं। जहां सिंगर का कॉन्सर्ट देखने भारी तादाद में फैंस पहुंचते हैं। ऐसे में हाल ही में निक अमेरिका में हुए जोनस ब्रदर्स के कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे। लेकिन इस दौरान निक के साथ एक ऐसा हादसा हो गया जो इस वक़्त इंटरनेट की दुनिया में जमकर चर्चा का विषय बन हुआ हैं। 
1692178668 367374747 18391267789020109 5328060465677619458 n
बात दे की अमेरिका में हुए जोनस ब्रदर्स के कॉन्सर्ट के दौरान निक जोनस स्टेज पर गिर पड़े। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में सिंगर अपने भाइयों, केविन जोनस और जो जोनस के साथ परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच ये हादसा हुआ।
1692178682 367435044 18391267807020109 5435249159750187744 n
वीडियो में निक व्हाइट शर्ट और यलो पैंट में दिखाई दे रहे हैं। वह अपने भाइयों के साथ गाना गा रहे थे, तभी स्टेज पर अचानक उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह गिर पड़े। हालांकि, उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया, वह उठे और अपना प्रदर्शन जारी रखा। उनका ये अंदाज देख फैंस काफी इंप्रेस हुए।  पहली बार अनहि हैं जान निक के कॉन्सर्ट में इस तरह की घटना घट गयी हैं। बल्कि इससे पहले भी निक के कॉन्सर्ट में कुछ अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला था। 
1692178701 366479955 699836005299640 803097653112165220 n
दअरसल अभी कुछ दिन पहले ही निक जोनस के कॉन्सर्ट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था जिसमे निक स्टेज पर गाना गा रहे हैं तभी एक फैन ने उन पर अपनी ब्रा उतारकर फेंक दी। हालांकि, निक जोनस कुछ देर के लिए ठहरे और फिर गाना शुरू कर दिया। निक जोनस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था। बात दे की कई बार खुद निक की पत्नी प्रियंका चोपड़ा भी निक का कॉन्सर्ट देखने पहुंची रहती हैं। जहां जहां कई बार वो अपने पति को परफॉर्म करता देख इमोशनल भी हो जाती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।