वाइफ Priyanka Chopra की जमकर तारीफ करते नज़र आए Nick Jonas, Citadel कि स्टिल की शेयर! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वाइफ Priyanka Chopra की जमकर तारीफ करते नज़र आए Nick Jonas, Citadel कि स्टिल की शेयर!

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना नाम जमाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अब जल्द ही अपनी अगली पेशकश

मोस्ट अवेटेड सीरीज “सिटाडेल” (Citadel) से हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और साथ ही रिचर्ड मैडेन का फर्स्ट लुक सामने आया हैं। इस लुक की कुछ झलकियां प्रियंका ने अपने आईजी के हैंडल पर भी शेयर की हैं। जिसमें अभिनेत्री काफी अग्रेसिव अवतार में नजर आ रही हैं। 
1677584375 314648717 669229678050207 6163887896758269765 n
जिसके बाद बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव, सामंथा रुथ प्रभु, दीया मिर्जा, ईशा गुप्ता और सोनाली बेंद्रे जैसे सेलेब्स ने उनके इस शानदार पोस्ट पर अपने रिएक्शंस देते हुए कहा था कि वे उन्हें एक्शन में देखने के लिए अब बस और इंतजार नहीं कर सकते। वहीं ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा के मिस्टर हसबैंड निक भी इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते नज़र आये। “सिटाडेल” में एक्ट्रेस के लुक से काफी इम्प्रेस हुए निक ने अपनी वाइफ प्रियंका की जमकर तारीफ भी की। 
निक जोनास ने की वाइफ प्रियंका की तारीफ 
1677584526 untitled project (20)
वैसे तो ये कपल कभी  भी एक दूसरे की तारीफ करने के मामले में सबसे आगे ही खड़ा नज़र आता हैं। सोशल मीडिया पर भी अतयंत एक्टिव रहने वाले निक प्रियंका दोनों ही एक-दूसरे के काम को बहुत अप्रिशिएट भी करते हैं ऐसे ही फिर एक बार प्राउड हसबैंक निक जोनास ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिये वाइफ प्रियंका की फिल्म “सिटाडेल” से कुछ स्टिल शेयर किया हैं। जिसे शेयर करते हुए निक ने लिखा, “आप पर बहुत गर्व है @priyankachopra.” एक और स्टिल शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “तैयार हो जाओ तुम सब. शो दूसरे लेवल का है.”
प्रियंका ने ‘सिटाडेल’ से शेयर की अनसीन मोमेंट्स

वहीं इस सीरीज की मैन एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी अपकमिंग सीरीज का फर्स्ट लुक अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा था,  “सबसे पहले @citadelonprime @vanityfair #CitadelOnPrime के जरिए देखें.” इन सभी शेयर की गयी तस्वीरों में प्रियंका कुछ एक्शन अवतार करते दिखाई पड़ रही हैं। उन्होंन रेड कलर की ड्रेस पहनी है जिसमें वे काफी अट्रैक्टिव और बोल्ड दिख रही हैं। साथ ही ये सीरीज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। 
क्या है “सिटाडेल” की स्टोरी 
1677584666 untitled project (21)
अगर बात अब सीरीज़ ‘सिटाडेल’ कि, की जाये तो कहानी में एलिट एजेंट मेसन केन (मैडेन) और नादिया सिंह (चोपड़ा जोनास) के ईर्द-गिर्द घूमती है जिन्होंने अपनी यादें मिटा दी है क्योंकि वे इंडीपेंडेंट ग्लोबल स्पाई एजेंसी सिटाडेल के पतन के बाद अपनी जान बचाकर भाग गए थे। बता दें कि “सिटाडेल” एक लैंडमार्क ग्लोबल फ्रेंचाइजी है। इसके इंडियन सेक्शन में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु प्रमुख भूमिकाओं में होंगे। 
प्रियंका चोपड़ा वर्क फ्रंट 
1677584767 untitled project (22)
बात अब प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट कि, की जाये तो एक्ट्रेस इसी साल के आखिर में सैम ह्यूगन और सेलीन डायोन के साथ रोमांटिक कॉमेडी ‘लव अगेन’ में भी भी नजर आएंगी। इसके साथ ही वो फिल्म निर्देशक फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले ज़रा’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ भी काम करने वाली हैं जिसकी पिक्चर्स भी खुद एक्ट्रेसेस ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।