हॉलीवुड स्टार निक फ्यूरी ने किया खुलासा, बाहुबली-3 में काम करना खुशकिस्मती होगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हॉलीवुड स्टार निक फ्यूरी ने किया खुलासा, बाहुबली-3 में काम करना खुशकिस्मती होगी

अभिनेता सैमुअल जैक्सन जो इस फिल्म सीरीज में निक फ्यूरी का किरदार निभाते है , उन्होंने ये इच्छा

फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो अगर दुनिया के पास सुपरमैन , स्पाइडर मैन और थॉर है तो हमारे पास बाहुबली है। लोकप्रियता के मामले में बाहुबली ऐसा किरदार है जो सबसे ज्यादा चर्चित है और बाहुबली – 2 के बाद तो इसकी लोकप्रियता अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुँच गयी है।

bahubali

एस एस राजामौली द्वारा रचित बाहुबली किरदार फ़्रेंचाइज़ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे कामयाब फ़्रेंचाइज़ है और कमाई के मामले में इस फ़्रेंचाइज़ से नए रिकॉर्ड बनाये है। इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर प्रभास का करियर भी इस फिल्म के बाद नयी ऊंचाइयों पर पहुँच गया है।

निक फ्यूरी

साथ ही इस फिल्म ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को भी नए आयाम दिए है। इस फिल्म सीरीज की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की लोकप्रिय हॉलीवुड सीरीज अवेंजर्स के अभिनेता निक फ्यूरी ने भी इस फिल्म में काम करने की इच्छा जताई है।

निक फ्यूरी

जी हाँ हॉलीवुड फिल्म सीरीज अवेंजर्स के मुख्य किरदारों में से एक और जाने माने अभिनेता सैमुअल जैक्सन जो इस फिल्म सीरीज में निक फ्यूरी का किरदार निभाते है , उन्होंने ये इच्छा जाहिर की है कि वो बाहुबली सीरीज का हिस्सा बनना चाहते है।

bahubali

सैमुअल जैक्सन ने सिंगापूर में मशहूर यूट्यूब चैनल के इंटरव्यू में खुलासा किया की वो बाहुबली सीरीज के बड़े फैन है। इस इंटरव्यू में सैमुअल अवेंजर्स की नयी फिल्मं कैप्टन मार्वल के सिलसिले में आये थे।

निक फ्यूरी

साथ ही निक फ्यूरी ने ये भी बताया की वो बॉलीवुड फ़िल्में पसंद करते है पर बाहुबली सीरीज ने उन्हें सबसे ज्यादा इम्प्रेस किया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा की अगर उन्हें मौका मिले तो वो बाहुबली – 3 में जरूर शामिल होना चाहेंगे।

निक फ्यूरी

साथ ही सैमुअल जैक्सन ने बताया की उनका भारत आने का प्लान है और यहाँ आकर वो बॉलीवुड सितारों से भी मिलना चाहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा की अगर उन्हें भारत से काम मिले तो उन्हें बेहद ख़ुशी होगी।

पहली बार सैफ और करीना के साथ अपने गाँव पटौदी पहुंचा तैमूर, झलक पाने दौड़ा गाँव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।