Nia Sharma ने Aditya Roy Kapoor की नेशनल टीवी पर की बेइज्जती
Girl in a jacket

Nia Sharma ने Aditya Roy Kapoor की नेशनल टीवी पर की बेइज्जती? वायरल हुआ ‘Laughter Chefs 2’ का ये मोमेंट!

 

1975677466 aditya roy kapur nia sharma min 1 1

कलर्स टीवी के रियलिटी शो Laughter Chefs Season 2 के सेट पर उस वक्त सब चौंक गए जब एक्ट्रेस निया शर्मा ( Nia Sharma) ने खुलेआम आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) को अपनी टीम में लेने से इनकार कर दिया। आदित्य (Aditya)ने कहा कि उन्हें खाना बनाना नहीं आता, जिस पर निया ने कहा – “क्या मैं अचार डालूं उनकी गुड लुकिंग पर?” इस रिएक्शन से सेट का माहौल हैरान कर देने वाला हो गया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो क्लिप ने आग लगा दी है और फैंस इसे प्रमोशनल स्टंट बता रहे हैं। फिल्म Metro In Dino की पूरी टीम मौजूद थी, जिसमें सारा अली खान, कोंकणा सेन, अनुपम खेर जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। अब सवाल ये है – क्या ये सब प्लान्ड था या निया ने सच में आदित्य को रिजेक्ट कर दिया?

क्या हुआ ‘Laughter Chefs Season 2’ के सेट पर?

कलर्स टीवी के नए रियलिटी शो ‘Laughter Chefs Season 2’ में उस समय अजीब माहौल बन गया जब निया शर्मा ने आदित्य रॉय कपूर को अपनी टीम में लेने से खुलेआम इनकार कर दिया। शो में पहुंची फिल्म ‘Metro In Dino’ की स्टारकास्ट के साथ एक मस्ती भरा कुकिंग मुकाबला चल रहा था। शो की होस्ट भारती सिंह ने आदित्य से पूछा, “क्या आपको खाना बनाना आता है?” आदित्य ने मासूमियत से जवाब दिया, “नहीं, बिल्कुल नहीं!” फिर भारती ने उन्हें निया की टीम में जोड़ने की बात की।

 

निया शर्मा का शॉकिंग रिएक्शन

बस फिर क्या था, निया ने कैमरे के सामने ज़ोर से कहा – “नहीं! नहीं! नहीं!” और आगे ये भी जोड़ दिया: “मुझे पता है वो गुड लुकिंग हैं, लेकिन क्या मैं अचार डालूं उनकी गुड लुकिंग पर? मुझे खाना चाहिए यार!”

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। यूज़र्स का कहना है: – “Nia Sharma savage mode on!”, – “Poor Aditya, पहली बार ऐसा देखा!”

Nia Sharma 1729595887920 1729595888248

प्रमोशन या असली भावनाएं?

कुछ लोगों का मानना है कि ये सब एक प्रमोशनल एक्ट था, क्योंकि ‘Metro In Dino’ 4 जुलाई को रिलीज़ हो रही है। लेकिन निया का रिएक्शन इतना नेचुरल था कि फैंस भी कंफ्यूज़ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।