Nia Sharma ने लिया पिंक ड्रेस में हॉट बार्बी अवतार, देख लोग बोलें 'उर्फी तो यूं ही बदनाम है' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Nia Sharma ने लिया पिंक ड्रेस में हॉट बार्बी अवतार, देख लोग बोलें ‘उर्फी तो यूं ही बदनाम है’

निया शर्मा अब टीवी इंडस्ट्री का वो नाम हैं जिसकी गिनती बेहद बोल्ड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में होती

निया शर्मा अब टीवी इंडस्ट्री का वो नाम हैं जिसकी गिनती बेहद बोल्ड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में होती है। निया अक्सर अपने आउट फिट्स से लोगों को हैरान करने का काम करती हैं। उनकी इमेज ऑन स्क्रीन जितनी संस्कारी बनी ऑफ स्क्रीन वो उतनी ही बोल्ड और बिंदास हैं। उन्हें स्टाइल के मामले में कोई टक्कर नहीं दे सकता क्योंकि उनका अंदाज़ एकदम हटके है। वहीं, उनका ये अलग सा अंदाज़ उनके लेटेस्ट वीडियो में भी देखने को मिला। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है। 
1689665951 236167746 328432389026908 8397605575464898374 n 1
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया का पारा हाई हो गया। हर तरफ ये वीडियो आग की तरह फ़ैल गया और अब बस निया शर्मा के ही चर्चे हो रहे हैं। आपको बता दें, वैसे भी निया हमेशा अपने कपड़ों की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया यूज़र्स एक तरफ जहां उनके स्टाइल स्टेटमेंट की तारीफें करते हैं वहीं कुछ लोग भद्दी टिप्पणियां करने से भी बाज़ नहीं आते। इसी बीच अब निया शर्मा का लेटेस्ट स्टाइल देखकर लोगों को बार्बी की याद आ गई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों बार्बी लुक काफी ट्रेंड हो रहा है। 
1689665965 359356190 18377777287026156 3868015231929889578 n
कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लेकर टीवी की हसीनाओं तक ने ट्रेंड को फॉलो किया। वहीं, अब ऐसा लग रहा है जैसे निया भी इस कड़ी में शामिल हो गई हैं। हाल ही में निया ने पिंक ड्रेस पहनकर सोशल मीडिया पर अपना जादू चलाया। डीप नेकलाइन के साथ इस शॉर्ट ड्रेस में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही थीं। इस ड्रेस का डिज़ाइन भी इतना अतरंगी था कि सबकी नज़रें उसी पर अटक गईं। दरअसल, ड्रेस पर फ्रंट में दो फूल बनाए गए हैं जिससे एक्ट्रेस ने अपनी अप्पर बॉडी को कवर किया है। उनकी ये ड्रेस पीछे से तो बैकलेस है ही वहीं, आगे से भी ये इतनी डीप है कि कुछ लोगों को खुद ही शर्म आ गई। 
1689666523 359732408 18377777308026156 8397389348997014660 n

इस वीडियो में एक्ट्रेस पूरी टशन के साथ अपनी ड्रेस फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं। वहीं, इसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शंस सामने आ रहे हैं। कोई निया शर्मा को ट्रोल कर रहा है तो कोई उनकी खूबसूरती के कसीदे पढ़ता दिख रहा है। एक यूज़र ने तो निया का उर्फी से रिश्ता ही निकाल डाला। उसने कमेंट करते हुए लिखा, ‘उर्फी की बहन।’ तो एक कमेंट आया, ‘उर्फी तो यूं ही बदनाम है।’ लेकिन इस ट्रॉल्लिंग के बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो निया को अप्रिशिएट कर रहे हैं। कुछ यूज़र्स ने एक्ट्रेस को बार्बी बताया है। 

1689666298 screenshot 2
1689666306 screenshot 3
1689666314 screenshot 4
आपकी जानकारी के लिए बता दें, निया शर्मा शनिवार को एक बर्थडे पार्टी में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने इस आउटफिट को कैरी किया था। अब उनका यही ऑउटफिट उन्हें सुर्खियों में ले आया है। लोग उनके पोस्ट पर इस वक़्त ताबरतोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। इस ड्रेस का डिजाइन ही कुछ ऐसा है कि सबकी नजर बस एक ही जगह पर जाकर अटक गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।