Nia Sharma एक बार फिर से हुई अपनी वाइट ट्रांसपेरेंट ड्रेस की वजह से ट्रोल,लोगों ने दिए भद्दे कमेंट्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Nia Sharma एक बार फिर से हुई अपनी वाइट ट्रांसपेरेंट ड्रेस की वजह से ट्रोल,लोगों ने दिए भद्दे कमेंट्स

NULL

अपने बोल्ड्र,हॉट,बिंदास और बोल्ड ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर एशिया की नंबर 1 सुपरस्टार Nia Sharma एक बार फिर से अपने बोल्ड आउटफिर को लेकर सुर्खियों में है। जो उन्होंने मंगलवार रात हुए जी गोल्ड अवॉड्र्स 2018 के दौरान रेड कार्पेट पर पहना। निया ने इस अर्वाड शो में कुछ इस तरह की डे्रस पहनी जिसमें सब कुछ साफ-साफ दिखाई दे रहा था। बता दें कि निया शर्मा की यह तस्वीर अब तक की सबसे बोल्ड मानी जा रही है।

सेक्सी एशियन वुमन लिस्ट में रहीं शामिल

जब Nia Sharma अपनी इस वाइट डे्रस को पहनकर रेड कारपेट पर पहुंची तो हर किसी की आंखे खुली की खुली रह गई। बता दें कि निया को इस स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखने के साथ निया की इस फोटो को अब तक की सबसे सेक्सी फोटो का भी नाम दिया जा रहा है।

3 4

 

निया ने शाद आमिर की डिजाइन की हुई वाइट कलर की बिकिनी स्टाइल ड्रेस पहनी हुई थी, जो ट्रांसपेरेंट थी।  बालों में जूड़ा, चमकीले आईशैडो और न्यूड शेड की लिपस्टिक लगाकर वह बिलकुल अलग लग रही थीं।

1 14

निया का यह बोल्ड अवतार लोगों को नहीं अच्छा लगा और बेहद भद्दे कॉमेंट भी किए। लेकिन इनमें कुछ कॉमेंट ऐसेभी हैं जिनके बारे में न ही बताया जाए तो अच्छा है। हालांकि कुछ ऐसे लोग भी थे, जिन्होंने निया शर्मा के इस बोल्ड अवतार को काफी पसंद किया।

3 221

बॉलिवुड डेब्यू की तैयारी में निया?

बता दें कि निया शर्मा ने टीवी सीरियल एक हजारों में मेरी बहना से अपने कैरियर की शुरूआत की थी। उसके बाद निया को जमाई राजा से एक नई पहचान मिली थी उन्होंने इसी शो से फेम हासिल किया।

1 16

 

हालांकि निया टीवी सीरियलों के अलावा भी ट्विस्ट नाम की एक वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा अब उनका बॉलीवुड में डेब्यू करने की भी खबरें आ रही हैं।

2 8

 

निया शर्मा बोल्ड और बिंदास

Nia Sharmaकी इस डे्रस को लेकर भले कोई कुछ भी कहे लेकिन सच तो यह है कि निया को इस बात का जरा भी फर्क नहीं पड़ता है।

2 6

 

उन्हें जो अच्छा लगता है वह सिर्फ वही पहनती हैं। हालंाकि निया शर्मा का यह हॉट लुक ऑन स्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी वह अपने ऐसे ही बोल्ड अंदाज में रहना पंसद करती है।

1 15

2 7

देश की हर छोटीबड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।