एकता कपूर की नागिन 4 के लिए ख़त्म हुई तलाश , टीवी की ये एक्ट्रेसेस नागिन बन लेंगी दुश्मनों से बदला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एकता कपूर की नागिन 4 के लिए ख़त्म हुई तलाश , टीवी की ये एक्ट्रेसेस नागिन बन लेंगी दुश्मनों से बदला

कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला दर्शकों का पसंदीदा टीवी सीरियल नागिन के तीन सफल सीजन के बाद

कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला दर्शकों का पसंदीदा टीवी सीरियल नागिन के तीन सफल सीजन के बाद अब बहुत जल्द ही नागिन 4 शुरू होने की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है। इतना ही नहीं अब शो में नागिन के लीड किरदार के लिए अभिनेत्री की तलाश भी पूरी हो गई है। 
1571725594 images (1)
काफी समय से चर्चा हो रही है कि एकता कपूर जल्द ही नागिन 4 लेकर आने वाली हैं। अब हाल ही में मेकर्स ने इस खबर पर मुहर लगाते हुए नागिन 4 का टीजर लॉन्च कर दिया था। मगर अब हर कोई ये जानने के लिए उत्सुक है कि आखिरकार इस बार नागिन 4 में कौन सी हसीनाएं नागिन बनकर तहलका मचाने वाली हैं। 
वैसे इस सीरियल के लिए बीते दिनों निया शर्मा के नाम को कंफर्म किया गया था,लेकिन अब एकता कपूर ने दूसरी नागिन के लिए एक अन्य चेहरे की तलाश भी कर ली है। खबर है कि एकता कपूर की ये तलाश अब खत्म हो गई है। जी हां एक ताजा रिपोर्ट के  मुताबिक नागिन 4 में मेकर्स ने दूसरी हीरोइन अलीशा पंवार के नाम पर मोहर लगाई है। 
1571726102 1
मिली जानकारी के मुताबिक शो कि पूरी स्क्रिप्ट तैयार कर ली गई है जिसकी शूटिंग दिवाली के बाद शुरू कर दी जाएगी। निया और अलीशा जल्द ही नागिन 4 सीरियल की शूटिंग करने वाली हैं। 
1571726153 alisha
हालांकि अब तक इन खबरों पर अलीशा और निया कुछ भी कहने से साफ  इंकार कर दिया है,मगर ये तो तय रहा कि यही वो दो टीवी एक्ट्रेसेस  हैं जो नागिन बनकर टीआरपी लिस्ट में खूब धमाल मचाने वाली हैं। 
1571726194 niya
हाल ही में जारी किए गए नागिन 4 के धमाकेदार टीजर में दो नागिन दिखाई दे रही हैं। बताया जा रहा है कि  इस सजीन को पिछले सीजनों से हटके बनाने के लिए दो नागिनें दिखाई जाएंगी। जिनमें से नागिन पॉजिटिव रोल में दिखाई देंगी तो दूसरी नेगेटिव रोल में नजर आने वाली हैं। फिलहाल एक नागिन का किरदार तो सामने आया गया है अब देखना यह दिलचस्प होगा कि दूसरा रोल किस अभिनेत्री को मिलने वाला है। 
1571726305 niya
यदि बात करें निया शर्मा की तो हाल ही में अभिनेत्री जमाई राजा के दूसरे पार्ट में रवि दुबे के साथ दिखाई दी हैं। वहीं अलीशा आखिरी बार लाल इश्क और इश्क में मरजावां में नजर आई थीं। 
1571725871 images (4)
नागिन के पहले दो सीज़नों में एक्ट्रेस मौनी रॉय नागिन बनकर आई थीं। इसके बाद तीसरे सीज़न में सुरभि ज्योति नागिन बनकर आई थीं। वहीँ इनके अलावा करिश्मा तन्ना, अदा खान, अनिता हसनंदानी भी शो में नागिन बन चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।