पर्ल वी पुरी को लेकर निया शर्मा और देवोलीना भट्टाचार्जी मे छिड़ी जंग, निया ने जमकर उड़ाया मज़ाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पर्ल वी पुरी को लेकर निया शर्मा और देवोलीना भट्टाचार्जी मे छिड़ी जंग, निया ने जमकर उड़ाया मज़ाक

टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी पर लगे रेप के इल्ज़ामो के बाद अब इन दिनों वो सलाखों के

टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी पर लगे रेप के इल्ज़ामो के बाद अब इन दिनों वो सलाखों के पीछे कैद हैं। एक्टर को नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वही उन्हें लेकर ये मामला गर्माता जा रहा है। उनके साथ काम करने वाला लगभग हर सितारा उनके सपोर्ट मे उतरा हुआ है। वही कुछ लोग ऐसे भी है जो बिना फैसला हुए ही एक्टर को मन ही मन दोषी मान चुके है। ऐसे मे वो पर्ल के सपोर्टस को भी खरी खोटी सुना रहे है। इनमे टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी भी शामिल है। 
1623136060 pearlvpuri lesserknownfacts hd
हाल ही में टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी पर्ल के मामले को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किये। वही एक ट्वीट मे उन्होंने पर्ल के सपोर्टस को भूख हड़ताल करने और धरने पर बैठने की बात कही। लेकिन उनकी ये बात फेमस टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा को पसंद नहीं आई और उन्होंने देवोलीना पर पलटवार कर दिया। जिसके बाद दोनों मे ट्विटर वॉर शुरू हो गयी। 
1623136079 freepressjournal 2021 06 546a3348 1eec 4528 931d 179bf7cc7d5f cats
पहले निया शर्मा ने देवोलीना के इन ट्वीट्स का जवाब देते हुए लिखा, ‘दीदी को बता दो धरना और कैंडल मार्च नहीं कर सकते महामारी है अभी भी…और दीदी को अपने थकाऊ डांस रील्स बनाने से पहले और प्रैक्टिस करने की ज़रूरत है, जिसमें उन्हें लगता है कि वो कमाल कर रही हैं।’

इसके बाद देवोलीना भट्टाचार्जी ने ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट कर अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा, प्लीज छोटी को कोई बता दो सिर्फ फैशन स्किल्स दिखाने से कोई इंसान नहीं बनता है। अच्छी सोच और अच्छे दिल की ज़रूरत होती है जिसकी कमी दिख रही है। और मेरी रील्स कमाल है या नहीं मेरे फैंस को डिसाइड करने दो। यहाँ पे भी जज बन गए। बेहतर होगा अपने फोटोशूट पर ध्यान दें।’

देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने अगले ट्वीट मे लिखा- और वैसे मेरे सारे ट्वीट उन लोगों के लिए थे जो गाली दे रहे हैं और ट्रोल कर रहे हैं, 7 साल की बच्ची को गोल्ड डिगर बता रहे हैं। मिर्ची छोटी को क्यों लगी? या हो सकता है कि वह उनमें से एक है जो सच्चाई और फैक्ट्स की जांच किए बिना आर्टिकल पढ़ कर रियेक्ट करते है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।