इस अभिनेत्री की हाॅटनेस के आगे , सनी लियोन भी है फेल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस अभिनेत्री की हाॅटनेस के आगे , सनी लियोन भी है फेल

NULL

आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है जिसके हाॅटनेस के आगे खुबसुरती शब्द भी फिका पड़ जाता है जी हाँ , हम बात कर रहे है एक टीवी एक्ट्रेस की ! इस टीवी एक्ट्रेस का नाम कांची सिंह है पर आप कांची सिंह को इनके असल नाम से नहीं पहचान पाए होंगे वैसे तो अपने धारावाहिक ” कुटुंब ” देखा ही होगा धारावाहिक सीरियल ”कुटुंब” में कांची सिंह ने ”अवनी” का अभिनय निभाया था। अवनी के नाम से रोल प्ले करने वाली कांची सिंह बहुत ही खूबसूरत है। इस सीरियल को करने के बाद कांची सिंह का नाम तो अवनी ही पड़ गया था।

kanchi singh6

इस धारावाहिक सीरियल ”कुटुंब” में कांची सिंह के रोल को लोगों द्वारा काफी प्रशंसा मिली थी। कांची सिंह ने इस सीरियल में काफी अपना अच्छा अभिनय किया था जिसे लोगों से काफी सराहा ।

kanchi singh3

अभी फिलहाल कांची सिंह एक सीरियल जो काफी समय से STAR Plus के Channel पर चल रहा है  सीरियल का नाम ” ये रिश्ता क्या कहलाता है ” में कांची सिंह उर्फ अवनी काफी अच्छा रोल अदा कर रही है जो लोगों को भी पसंद आ रहा है ।

kanchi singh5

इस सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है में कांची सिंह का किरदार ”गयउ” के नाम से काफी मशहूर है लोग इस सीरियल को कभी भी देखना नहीं भूलते हैं| इसके साथ-साथ इस शो में एक और नाम काफी मशहूर है, वो हिना खान उनको भी इस नाम से कोई नहीं जानता है।

kanchi singh4

अगर हम उनके इस सीरियल के किरदार के नाम ‘अक्षरा’ की बात करें तो उनको सब जानते हैं, वह एक संस्कारी बहू के रूप में इस शो में अपना अभिनय करती नजर आती है। लेकिन कांची सिंह के किरदार को भी हम अनदेखा नहीं कर सकते, कांची भी लाखों दिलों की धड़कन बनी हुई है।

kanchi singh1

आपको बता दे की कांची सिंह उर्फ अवनी Social media अकाउंट @kanchisingh09 पर हमेशा एक्टिव रहती है। और उनके बारे में ये भी कहा जाता है वो (कांची सिंह उर्फ अवनी) अपने Social media अकाउंट पर अपने Fans के साथ बातें भी करती है अभी फिलहाल कांची सिंह उर्फ अवनी के Social media अकाउंट @kanchisingh09 पर 1 मिलियन से ज्यादा लोग काफी पसंद करते हैं कांची सिंह उर्फ अवनी Social media अकाउंट पर हमेशा एक्टिव रहती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।