बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म बनी हुई ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ इन दिनों दर्शको के बीच खूब केहराम मचा रही हैं अबतक फिल्म के 3 गानो को भी आउट किया जा चूका हैं जो फैंस के दिलो को काफी भाते नज़र आ रहे हैं साथ ही इस फिल्म के मेन लीड्स आलिया भट्ट और रणवीर सिंह भी हर दिन अपनी फिल्म को प्रमोट करते हुए दिखाई दे रहे हैं दोनों ही स्टार्स बस किसी तरहअपनी फिल्म को लोगो तक पहुंचने की हर एक कोशिश में जुटे हुए हैं।
जो कोशिश इन दिनों उनके एक शहर से दूसरे शहर में जाते देख नज़र आ ही रही हैं। कभी दिल वालो की दिल्ली तो कभी लहज़े की नगरी कानपुर। ये मेगा स्टार्स हर दिन अपनी फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बाईट दिन ही आलिया भट्ट और रणवीर सिंह को कानपूर में भी स्पॉट किया गया था जहा दोनों ने अपनी जुगलबंदी से फैंस को खूब एंटरटेन किया।
कल आउट होगा ‘ढिंढोरा बाजे रे’
फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के अबतक पूरे 3 गाने आउट किये जा चुके हैं जिसके बाद अब मेकर्स इसके चौथे गाने को भी आने वाले कल यानि 24 जुलाई को रिलीज़ करने की तैयारी में हैं ट्रेलर में भी इस गाने के कुछ बोल सुनाये जा चुके हैं और साथ ही इसके दो गाने तो हिट रह ही चुके हैं जिसके बाद अब देखना ये होगा कि फिल्म का ये गाना दर्शको के दिल को कितना जीतता नज़र आता हैं।
गाने के टीज़र में आलिया और रणवीर को सोने की कढ़ाई के साथ पारंपरिक लाल पोशाक में दिखाया गया है। यह सेटिंग एक विशाल दुर्गा पूजा पंडाल की तरह है, जहां पीछे नर्तकियां भी बंगाली पोशाक पहने नजर आ रही हैं। रणवीर और आलिया गाने की धुन पर अदम्य ऊर्जा के साथ नाचते हैं।
धर्मा प्रोडक्शंस, करण जौहर का बैनर जो रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का समर्थन कर रहा है, ने रविवार को सोशल मीडिया पर टीज़र पोस्ट किया। कैप्शन में लिखा है, “दो दिल जो एक होकर धड़कते थे, अब #ढिंढोराबाजेरे की लय में धड़केंगे! कल रिलीज होगा गाना #RockyAurRaniKiiPremKahaani, करण जौहर की 25वीं सालगिरह पर बनी फिल्म – इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में।’
फिल्म में दांव
अगर कोई ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का टीज़र और ट्रेलर याद करता है, तो ढिंढोरा बाजे रे फिल्म में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर, शायद प्री-क्लाइमेक्स में आने की संभावना है। टीज़र में, रणवीर और आलिया के किरदारों को उनके पारिवारिक विवादों पर एक-दूसरे के साथ आक्रामक रूप से बहस करते हुए देखा जा सकता है। फिल्म में रणवीर की दादी की भूमिका निभाने वाली जया बच्चन का पंडाल से बाहर निकलते हुए एक स्लो-मो शॉट भी टीज़र में देखा जा सकता है।