शादी के बाद इस अंदाज में स्पॉट हुई नई-नवेली दुल्हन देवोलिना भट्टाचार्जी, सलवार-सूट संग फ्लॉन्ट किया सिंदूर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी के बाद इस अंदाज में स्पॉट हुई नई-नवेली दुल्हन देवोलिना भट्टाचार्जी, सलवार-सूट संग फ्लॉन्ट किया सिंदूर

छोटे परदे की फेमस बहु कही जाने वाली देवोलिना भट्टाचार्जी आखिरकार रियल लाइफ में भी अब बहु बन

छोटे परदे की फेमस बहु कही जाने वाली देवोलिना भट्टाचार्जी आखिरकार रियल लाइफ में भी अब बहु बन ही गयी हैं। दरअसल हाल ही में देवोलिना भट्टाचार्जी ने अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख के साथ बड़े ही सादगी और साधारण तरीके से शादी रचाई हैं। वही देवोलीना ने किसी को भी अपने शादी की भनक तक नहीं लगने दी थी। वही अब शादी के बाद पहली बार एक्ट्रेस अपने पति के साथ स्पॉट की गयी हैं। 
1671516932 310307697 131337886336343 4603359643410604983 n
दरअसल शादी के बाद पहली बार देवोलीना अपने पति के साथ पब्लिक अपीयरेंस देती हुई दिखी। जहां देबो पूरी नई नवेली दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने पिंक कलर के सिंपल सूट में भी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने सभी एक्सेसरी को छोड़ सिर्फ मंगलसूत्र और सिंदूर को फ्लॉन्ट किया था। नई-नवेली दुल्हन देवोलीना भट्टाचार्जी ने खुले बाल किए थे और लाइट मेकअप यूज किया था। वह कम सजी-धजी होने के बावजूद बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 
1671516952 316858386 662706265298892 7228030082187404716 n
इस दौरान उनके हसबैंड शाहनवाज शेख लाइट ब्लू कलर के सूट में नजर आए। दोनों ने पैपराजी को ढेर सारे पोज दिए। दरअसल दोनों ही कपल को एक इवेंट के दौरान स्पॉट किया गया था। जहां से इनकी अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। और इनके फैंस कपल की तस्वीरें देख जमकर तारीफ और खूब प्यार लुटाते भी दिख रहे हैं। 
Devoleena Bhattacharjee, Shahnawaz Sheikh's FIRST public appearance post  wedding
वही इस तरह गुपचुप शादी के वजह से लगातार एक्ट्रेस को ट्रॉल्लिंग का भी शिकार होना पड़ रहा हैं। फैंस इस तरह से शादी किए जाने पर हजारों सवाल भी खड़े कर रहे हैं। वही इंटरकास्ट शादी किए जाने पर भी एक्ट्रेस को ट्रोलर्स खूब खरी खोटी सुनाते हुए नजर आ रहे हैं। 
1671516988 319476137 838011950749723 1893398859172069790 n
हालांकि देवोलीना इन सारे सवालों के बड़े ही बेबाकी के साथ जवाब देती हुई दिख रही हैं। जहां एक्ट्रेस का कहना है की मैंने जो भी किया खुद की मर्जी से किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।