पंजाबी शादी की मस्ती के बाद प्रिंस नरूला और युविका चौधरी अपने रिसेप्शन में आए रॉयल लुक में नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाबी शादी की मस्ती के बाद प्रिंस नरूला और युविका चौधरी अपने रिसेप्शन में आए रॉयल लुक में नजर

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की जोड़ी पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रखी

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की जोड़ी पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रखी है। 11 अक्टूबर को जब इस जोड़े की शादी हुई तो इनके मस्ती भरे रस्म ओ रिवाज वाले वीडियोज भी सामने आए हैं। लेकिन अब दोबारा से इन दोनों के रॉयल रिसेप्शन के वीडियोज वायरल हो रहे हैं।

prince narula yuvika chaudhary wedding reception in chandigarh 154018119290

 12 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध चुके युविका और प्रिंस ने 21 अक्टूबर की रात को इस जोड़े ने चंडीगढ़ में अपनी शादी का रिसेप्शन आयोजित किया था।

https://www.instagram.com/p/Bo5uPFOnUGt/?utm_source=ig_embed

इस मौके पर छोटे पर्दे के कई एक्टर्स फंक्शन में दिखाई दिए। कार्यक्रम स्थल को शाही अंदाज की थीम पर सजाया गया था। नवविवाहित दंपति प्रिंस और युविका ने जब एंट्री मारी तो सभी की निगाहें उन पर जा थमीं। नीले रंग की इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में प्रिंस नरूला वाकई किसी राजकुमार से लग रहे थे तो सितारों से सजी ग्रे कलर की ड्रेस में युविका प्रिंस की राजकुमारी लग रही थीं।

https://www.instagram.com/p/BpND7XbFwMR/?utm_source=ig_embed

वहीं युविका किसी मल्लिका से कम नहीं लग रहीं। युविका ने सिल्वर ग्रे कलर का बड़े से घेर वाला रॉयल ड्रेस पहना था। इस ड्रेस में सच में युविका डिज्नी की किसी प्रिंसेज की तरह ही लुक दे रहीं थी। वहीं प्रिंस का रॉयल ब्लू ट्रीडिशनल ऑउट फिट भी कम नहीं दिख रहा था।

इतना ही नहीं इस जोड़े ने इतनी रॉयल ड्रेस में भी जोरदार पंजाबी डांस करने से कोई परहेज नहीं किया। दोनों ने अपने दोस्तों और परिवार के साथ जमकर मस्ती की और बल्ले बल्ले करने का मौका नहीं गवांंया।

https://www.instagram.com/p/BpNFXMTlFYF/?utm_source=ig_embed

इस मौके पर टीवी स्टार से लेकर क्रिकेटर भी नजर आए। इस पार्टी में क्रिकेटर हरभजन सिंह, बिंदू दारा सिंह, किश्वर मर्चेंट और पंजाबी सिंगर कुलविंदर बिल्ला भी नजर आए। आपको बता दें कि प्रिंस-युविका की बिग बॉस के घर में पहली मुलाकात हुई, मुलाकात के बाद आंखों ही आंखों में प्यार हुआ।

देखिए शादी और रिस्पेशन की खास तस्वीर…

1#

prince narula yuvika chaudhary wedding reception in chandigarh 154018119240

2#

prince narula yuvika chaudhary wedding reception in chandigarh 154018119250

3#

prince narula yuvika chaudhary wedding reception in chandigarh 154018119260

4#

prince narula yuvika chaudhary wedding reception in chandigarh 154018119280

5#

prince narula yuvika chaudhary wedding reception in chandigarh 1540181192100

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।