न्यूली पेरेंट्स बने Vatsal Sheth और Ishita Dutta की उड़ी रातों की नींद, 3 बजे तक भी रातों को जगाता हैं बेटा! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

न्यूली पेरेंट्स बने Vatsal Sheth और Ishita Dutta की उड़ी रातों की नींद, 3 बजे तक भी रातों को जगाता हैं बेटा!

हाल ही में टीवी के पॉपुलर स्टार वत्सल सेठ ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया

टीवी के फेमस एक्टर्स की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने वाला कपल इशिता दत्ता और वत्सल सेठ का टीवी की दुनिया में काफी नाम हैं। दोनों को अक्सर कई फोटोशूट्स और शोज़ में देखा जा चूका हैं। इतना ही नहीं बल्कि ये दोनों ही कभी भी कपल गोल्स क्रिएट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। फैंस को भी इनकी जोड़ी बेहद पसंद हैं लेकिन इन दिनों कपल किसी और ही बात के लिए चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। जी हाँ! हाल ही में ये कपल एक बेटे के पैरेंट बने हैं। जिसकी खबर खुद इन्होने अपनी एक इंस्टा पोस्ट के ज़रिये दी थी। 
1690625120 355344506 575673534488817 904627132197642414 n
हाल ही में बीती 29 जुलाई को इशिता दत्ता ने एक बेटे को जन्म दिया था। जिसके बाद टीवी से लेकर बॉलीवुड जगत के कई एक्टर्स ने इन्हे बेटे के जन्म के लिए ढेरो बधाइयाँ दी थी। जिसके बाद अब इस कपल ने एक पोस्ट के ज़रिये अपनी न्यूली पैरंट्स जर्नी की कुछ झलकियां दिखाई हैं। 
बेटे के आने से रातो की नींद गई हैं उड़ 

हाल ही में एक्टर वत्सल सेठ ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की थी जिसमे उनकी वाइफ और उनकी गोद में कपल का न्यूली बोर्न बेबी नज़र आ रहा था। बता दे कि इसमें सबसे खास बात ये थी कि यह स्टोरी सुबह 3 बजकर 24 मिनट पर शेयर की गई थी जिसमे वह अपने बच्चे को चुप करवाते हुए नज़र आ रहे थे। वीडियो के मुताबिक इशिता बेबी को सुलाने की कोशिश करते हुए नज़र आ रही थी और साथ ही ये भी दिख रहा था कि कैसे कपल अपने लिटिल मंचकिन के मुताबिक खुद को उसके शेड्यूल में ढलने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद बेबी के पेरेंट्स मुस्कुराते हैं और कैमरे पर अपना सिर “NO” में हिलाते हैं, जिसका मतलब था उनका बेबी अभी भी जाग रहा था। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “स्लीपलेस नाइट्स के लिए (चीयर्स).”
वीडियो देख सेलेब्स के आये ऐसे कमेंट्स 
1690625216 screenshot 24
1690625222 screenshot 25
1690625228 screenshot 26
कपल ने जैसे ही ये वीडियो पोस्ट की, के टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स के इस पर कमैंट्स आने शुरू हो गए। एक्ट्रेस श्रिया सरन ने लिखा, “पेरेंट्स क्लब में आपका स्वागत है. अब तक की सबसे अच्छी स्लीपलेस नाइटें.” तो वही पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस लता सबरवाल ने भी लिखा, “मैं इसे पूरी तरह से समझ सकती हूं और इससे जुड़ सकती हूं.” एक्टर नील नितिन मुकेश, निशी सिंह और सचिन पारिख ने भी कमेंट सेक्शन में न्यू पेरेंट्स के लिए अपना प्यार जताया और उन्हें इसके लिए पूरी सहानुभूति दी। 
19 जुलाई को बेबी बॉय का हुआ वेलकम 

19 जुलाई 2023 को इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने अपने घर एक नन्हे शहज़ादे का वेलकम किया जिसकी जानकारी खुद कपल ने अपनी एक पोस्ट के ज़रिये दी थी। पिक्चर शेयर करते हुए फोटो में  इशिता अपने न्यूली बोर्न बेबी को लिए लेती हुई दिखाई दी थी तो वही बराबर में खड़े वत्सल भी बेबी और वाईफ़ी के सिर पर हाथ रखे हुए खड़े दिखे थे। 

उनकी इस पोस्ट को देखते ही सेलेब्स ने उन्हें बधाइयाँ देना शुरू कर दिया था। जिसमे उनकी करीबी दोस्त अनीता हसनंदानी से लेकर लता सबरवाल तक कई एक्टर्स ने बेबी को खूब विशेज़ दी थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।