ट्विन्स बेबीज़ के आने से बेहद खुश हैं न्यूली पेरेंट्स Gautam Rode-Pankhuri Awasthy, बोले- 'अब हमारी फैमिली हुई कंप्लीट' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ट्विन्स बेबीज़ के आने से बेहद खुश हैं न्यूली पेरेंट्स Gautam Rode-Pankhuri Awasthy, बोले- ‘अब हमारी फैमिली हुई कंप्लीट’

हाल ही में 25 जुलाई 2023 को टीवी सेलेब गौतम रोड और पंखुरी अवस्थी ने अपने ट्विन्स बेबीज

टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट फेवरेट और फेमस कपल गौतम रोड और पंखुड़ी अवस्थी की गिनती टीवी के मोस्ट परफेक्ट कपल्स में की जाती हैं। इन दोनों की शादी को 5 साल पूरे हो चुके हैं जिस दौरान इससे पहले ये दोनों कई साल रिलेशनशिप में भी रहे थे। दोनों ही आज से पहले कई हिट टीवी शोज़ में नज़र आ चुके हैं जिस दौरान इनका कई सेलिब्रिटीज संग उठना बैठना हैं लेकिन इन दिनों एक्टर्स किसी और ही खबर के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। क्योकि उनके ट्विन्स बच्चो ने दुनिया में आगमन कर लिया हैं। 
1690452273 347248773 197749586484032 750022091666780506 n
जी हाँ 25 जुलाई 2023 को पंखुरी अवस्थी ने दो जुड़वाँ बच्चो को जन्म दिया। जिसमे से एक बेबी बॉय और एक बेबी गर्ल उनके घर आई। एक्टर्स के लिए ये वाकई एक बहुत ही बड़ी ख़ुशी का पल था क्योकि वह पहली बार इस ख़ुशी को एक्सपीरियंस कर रहे हैं। 
गौतम रोड़े बोले- ‘फैमिली हुई पूरी’
1690452389 359638965 1711139296000874 5950868913033811383 n
25 जुलाई को ही कपल ने अपनी ख़ुशी ज़हीर करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साँझा किया था जिसमे उन्होंने बताया था कि उन्हें दो बच्चो का स्वागत किया हैं वैसे ही उन्हें टीवी सेलेब्स की ढेरो बधाइयाँ मिलनी शुरू हो गई थी। साथ ही बता दे कि टीवी एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी की सी-सेक्शन डिलीवरी हुई थी। वही बच्चो के होने की अनोउंसमेंट के बाद अब कपल ने एक ओर बार अपना पेरेंटहुड फीलिंग को शेयर करते हुए कहा हैं, ”हम ब्लेस्ड हैं…मेरे पास अपनी खुशी जाहिर  करने के लिए शब्द नहीं हैं।.डिलीवरी सी-सेक्शन थी, लेकिन सब कुछ ठीक रहा हमारा परिवार अब पूरा हो गया है, हमारी एक गर्ल और एक बॉय है.” इसके अलावा एक्टर ने ये भी बताया कि परिवार में हर कोई घर में डबल खुशियां आने से कितना एक्साइटेड है। 
कैसा था इनका इंटिमेट बेबी शॉवर

बच्चे के आगमन से पहले तब कपल गौतम रोड़े और पंखुरी अवस्थी ने एक इंटिमेट बेबी शॉवर भी रखा था जिसमे वह दोनों एथिनिक ड्रेसकोट में नज़र आये थे। जिनकी कई तस्वीरें कपल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट भी की थी। बेबी शॉवर में पंखुड़ी लाइट गोल्डन कलर की साड़ी में बहुत खूबसूरत नज़र आई थी तो वही टू बी पापा गौतम रोडे बॉटल ग्रीन शर्ट और जींस में बेहद हैंडसम लग रहे थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।