New Year Party Look: न्यू ईयर पार्टी में दिखेंगी बला की खूबसूरत, कैरी करें ये शिमरी आउटफिट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

New Year Party Look: न्यू ईयर पार्टी में दिखेंगी बला की खूबसूरत, कैरी करें ये शिमरी आउटफिट

444907272184413759130632726628546520781083766n 1

बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक रकुलप्रीत सिंह का ब्लैक लुक भी काफी खूबसूरत दिख रहा है

447232817184413759310632724768670667250966846n 1

इस लुक में रकुल ने सुपर स्टाइलिश ब्लैक इंडो-वेस्टर्न फ्रंट स्लिट साड़ी को डीप वी नेक कट स्लीव्स ब्लाउज को कैरी किया है

444492754184413759550632727923659942807595888n 1

उनकी ब्लैक शिमरी साड़ी लुक को कॉम्प्लीमेंट दे रही है

4644584458998874183834021038227180086283178n 1

शाहिद कपूर की वाइफ मीरा अक्सर ट्रेडिशनल लुक में दिख जाती हैं, मीरा कपूर इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं

4643859758671486788171716198967649770561387n 1

उन्होंने गोल्डन ब्लाउज और सिल्वर शिमरी साड़ी को स्टाइल किया है

4643268499042513844945483044311785601152958n 1

उन्होंने गोल्डन ब्लाउज और सिल्वर शिमरी साड़ी को स्टाइल किया है

46430275746688238972969282678811566709143n 1

आप भी न्यू ईयर पार्टी के लिएमीरा का ये टाइमलेस लुक रीक्रिएट कर सकती हैं

46498766718318744250094812566180041364479170n 1

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपने ट्रेडिशनल लुक को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं

46487824418318744259094812275162641727513557n 1

मृणाल ने बेहद खूबसूरत लाइट येलो कलर की शिमरी शॉर्ट कुर्ती के साथ लॉन्ग फ्लोई शरारा और मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है

464998578183187443280948127935722734326418620n 1

अगर आप पार्टी में थोड़ा सटल और लाइट लुक चाहती हैं तो मृणाल की तरह ऐसी आउटफिट कैरी कर सकती हैं

33838801814864619987586591078593192027837764n 1

पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा भी स्टाइल स्टेटमेंट के मामले में किसी से कम नहीं है

3376040191154650191851771612840657206785921n 1

उन्होंने शिमरी सिल्वर कलर के बेहद खूबसूरत सूट को मैचिंग पेंट और ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ कैरी किया है

3379067047281324889921587430977737880624833n 1

स्टाइलिश दिखने के लिए उनका ये लुक एकदम परफेक्ट ऑप्शन है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।