New Year Party Look: न्यू ईयर पार्टी में दिखेंगी बला की खूबसूरत, रीक्रिएट करें ये शिमरी आउटफिट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

New Year Party Look: न्यू ईयर पार्टी में दिखेंगी बला की खूबसूरत, रीक्रिएट करें ये शिमरी आउटफिट

aslisona172147499434163023260347359931097866395

एक महीने बाद साल 2025 आ जाएगा। नए साल को लेकर ज्यादातर लोग अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं।

katrinakaif157591072521952207351892988003562982855

ऐसे में अगर आप भी न्यू ईयर पार्टी अटेंड करने जा रही हैं तो इस बार आप शिमरी लुक कैरी करें। यकीन मानिए सबकी नजरें आप पर ठहर जाएंगी।

aslisona165381610428487384209487748261097866395

आज हम आपकों बॉलीवुड अभिनेत्रियों के कुछ शिमर ड्रेसेज लुक्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप न्यू ईयर पार्टी में रीक्रिएट कर सकती है।

suhanakhan2 1674411195 3021502562918725559 409311790

सुहाना खान

सुहाना खान ने एक अवॉर्ड फंक्शन के लिए ब्लैक हॉल्टर डिप नेक शिमरी गाउन पहना है। इस गाउन में उनके कर्व्स जमकर फ्लॉन्ट हो रहे थे।

kiaraaliaadvani16472371132793549839028196252368908448

कियारा आडवाणी

फोटो में कियारा आडवाणी ने येलो कलर का शिमर गाउन पहना है। इस थाई स्लिट वाले स्ट्रैपी गाउन में प्लंजिंग नेकलाइन दी गई है।

theshilpashetty162589512926145202990542100061904097264

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी ने वन शोल्डर स्लीव्स वाला मैरून शिमर ड्रेस पहना है। आउटफिट में थाई स्लिट और कट आउट की डिटेलिंग है।

katrinakaif157591072521952207351640303993562982855

कटरीना कैफ

कटरीना कैफ ने इस फोटो में सिल्वर कलर का शॉर्ट स्ट्रैपी ड्रेस पहना है। जिसमें डीप वी नेकलाइन की डिटेलिंग खूबसूरत लग रही हैं।

aslisona165381610528487384209571755291097866395

सोनाक्षी सिन्हा

फोटो में सोनाक्षी ने सीक्विन ब्लैक वन-शोल्डर ड्रेस पहनी है, जिसमें वह ग्लैमरस लग रही हैं। इस ड्रेस में व्हाइट और पिंक थ्रेड से बना हुआ एक एंब्रायडर्ड फ्लावर बनाया है।

janhvikapoor165261058628386258005765890571231494329

जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर ने ब्राउन कलर का हॉल्टर नेकलाइन वाला शिमर ड्रेस पहना है, जिसमें वह स्मोकी हॉट लग रही हैं।

janhvikapoor172966480834850034619793236291231494329 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।