अनन्या पांडे की यह मेटैलिक ब्राउन को-ऑर्ड ड्रेस ब्रालेट और लॉन्ग स्कर्ट के साथ कहर ढा रही है
मानुषी की यह सीक्विन ड्रेस फेदर नेक्लाइन और फेदर श्रग के साथ कमाल लग रही है
अलया की यह ऑफ शोल्डर नेकलाइन वाली ड्रेस प्रिंटेड ब्लू में होने की वजह से कूल वाइब दे रही है
राशि की इस रेड सीक्विन ड्रेस के साथ मैचिंग बूट्स तो शानदार दिख रहे हैं
लॉन्ग ब्लैक ड्रेस कभी भी फैशन से बाहर नहीं होती है और जब फुल स्लीव हो तो ठंड के लिहाज से भी सही है
पलक की यह पेस्टल पिंक ड्रेस ऑफ शोल्डर तो है ही, इस पर लगे सीक्विन इसकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं
शहनाज की यह लाइम ग्रीन ड्रेस सिम्पल होने के बावजूद परफेक्ट पार्टी वियर ड्रेस है
राशा की यह ड्रेस टैसल्स के साथ शॉर्ट लुक में है, जो युवाओं पर खूब जमेगी