आलिया और रणबीर परिवार संग इस दिन को सेलिब्रेट किया है, आलिया ने अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं
आलिया भट्ट ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें से पहली फोटो में रणबीर कपूर अपनी लेडी लव को किस करते दिखाई दे रहे हैं, इस दौरान राहा भी उनके साथ नजर आ रही हैं
आलिया ने अपनी मां सोनी राजदन के साथ भी सेल्फी शेयर की है, एक फोटो में वे बहन शाहीन भट्ट के साथ पोज देती दिखीं
पापा की गोद में बैठीं राहा गेम में मगन नजर आईं, वहीं रणबीर-आलिया सनसेट को एंजॉय करते दिखे
एक फोटो में राहा कपूर को आलिया की गोद में बैठे देखा जा सकता है, इस दौरान वे चांद की तरफ इशारा करती दिखाई दे रही हैं
आलिया ने अपने फैमिली मेंबर्स के साथ भी तस्वीरें शेयर की हैं, वे सास नीतू कपूर और ननद रिद्धिमा के साथ सेल्भी लेती दिखीं
पोस्ट के साथ आलिया ने कैप्शन में लिखा- ‘2025: जहां प्यार ले जाता है और बाकी सब पीछे आ जाता है, सभी को नया साल मुबारक हो’
इस दौरान आलिया की मां सोनी राजदन और बहन शाहीन भट्ट भी उनके साथ रहीं