New Year 2025: रणबीर ने आलिया को किया किस, नए साल के जश्न से सामने आईं अनदेखी तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

New Year 2025: रणबीर ने आलिया को किया किस, नए साल के जश्न से सामने आईं अनदेखी तस्वीरें

472372566184912037500217635052962633788807647n

आलिया और रणबीर परिवार संग इस दिन को सेलिब्रेट किया है, आलिया ने अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं

472014192184912036180217638146045967097310287n

आलिया भट्ट ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें से पहली फोटो में रणबीर कपूर अपनी लेडी लव को किस करते दिखाई दे रहे हैं, इस दौरान राहा भी उनके साथ नजर आ रही हैं

472379214184912036750217638458627658489413472n

आलिया ने अपनी मां सोनी राजदन के साथ भी सेल्फी शेयर की है, एक फोटो में वे बहन शाहीन भट्ट के साथ पोज देती दिखीं

4724424001849120377702176337026925360855067n

पापा की गोद में बैठीं राहा गेम में मगन नजर आईं, वहीं रणबीर-आलिया सनसेट को एंजॉय करते दिखे

472234621184912036540217634670321545537397822n

एक फोटो में राहा कपूर को आलिया की गोद में बैठे देखा जा सकता है, इस दौरान वे चांद की तरफ इशारा करती दिखाई दे रही हैं

472372566184912037500217635052962633788807647n

आलिया ने अपने फैमिली मेंबर्स के साथ भी तस्वीरें शेयर की हैं, वे सास नीतू कपूर और ननद रिद्धिमा के साथ सेल्भी लेती दिखीं

472360434184912037320217634953570032179083901n

पोस्ट के साथ आलिया ने कैप्शन में लिखा- ‘2025: जहां प्यार ले जाता है और बाकी सब पीछे आ जाता है, सभी को नया साल मुबारक हो’

472325462184912037410217632923989040934771562n

इस दौरान आलिया की मां सोनी राजदन और बहन शाहीन भट्ट भी उनके साथ रहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।