ढिंचैक पूजा का नया गाना रिलीज़, यूजर्स बोले- अपनी रिस्क पर ही सुनें... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ढिंचैक पूजा का नया गाना रिलीज़, यूजर्स बोले- अपनी रिस्क पर ही सुनें…

ढिंचैक पूजा ने हाल ही में अपना नया गाना रिलीज किया है. उनके गाने पर यूजर्स जमकर मीम्स

‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ गाने से सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं ढिंचैक पूजा फिर से नया गाना लेकर दर्शकों के बीच आ गई हैं. वह हमेशा ही अपने गनों के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रही हैं। ढिंचैक पूजा ने ‘बिग बॉस’ के घर में सुपरस्टार सलमान को भी शो के दौरान अपने गानों से पागल बनाया है। सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली पूजा का एक नया गाना हाल ही में रिलीज हुआ है। ढिंचैक पूजा ने अपने नए गाने की जानकारी फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है।
1602920087 pooja roz roz kaam
 ढिंचैक पूजा के इस गाने का नाम ‘रोज-रोज का काम’ हैं. इस गानो को सुनने और देखने के बाद सोशल मीडिया पर ढिंचैक पूजा की जमकर आलोचना हो रही है. ढिंचैक पूजा के इस गाने पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं और साथ ही मीम भी बना रहे है।  ढिंचैक पूजा ने इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है. वीडियो को अभी तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने में सुबह से रात तक के काम को दिखाया गया है। 
1602920097 pjimage 6 1564139684
उनका ये गाना सुनते ही सोशल मीडिय पर तरह तरह फनी मीम्स वायरल होने लगे हैं। इन मीम्स को देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। ढिंचैक पूजा के इस गाने पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं और साथ ही मीम भी बना रहे हैं.
1602920108 screenshot 4
पूजा ने इस गाने को 9 अक्टूबर को रिलीज किया था, गाने को अब तक 100,042 व्यूज मिल चुके हैं। ढिंचैक पूजा का ये गाना फैंस को कतई पसंद नहीं आ रहा हैं। इस गाने पर लगातार फैंस के कमेंट्स आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार आ गई है, जिसमें कुछ ने तो कानों में अंगुली डाल ली तो कोई कह रहा है कि अपने रिस्क पर सुनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।