फिर विवादों में घिरा Adipurush का नया पोस्टर, भावनाओं को आहत करने पर शिकायत दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिर विवादों में घिरा Adipurush का नया पोस्टर, भावनाओं को आहत करने पर शिकायत दर्ज

ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष रिलीज होने से पहले ही जमकर विवादों में घिरा हुआ नजर आ रहा

ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष रिलीज होने से पहले ही जमकर विवादों में घिरा हुआ नजर आ रहा हैं। फिल्म को लेकर आए दिन नए-नए कंट्रोवर्सी सुनने को मिल रहे हैं। ऐसे में हाल ही में रामनवमी के मौके पर फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया हैं। जिसको लेकर अब जमकर विवाद छिड़ा हुआ हैं। हाल ही में पोस्टर में बने मां सीता को लेकर विवाद हुआ था तो वही अब भगवान श्री राम की तस्वीर पर जमकर बवाल देखने को मिल रहा हैं। 
1680672275 309855113 158726423506243 8748891339494935497 n
दरअसल रामनवमी के मौके पर रेलज हुई पोस्टर से लोगों को काफी ज्यादा उम्मीद थी की मेकर्स इस बार कुछ अलग और अच्छा लाएंगे। हालांकि ठीक इसका उल्टा देखने को मिला जहां पोस्टर में इस बार कुछ ऐसी गलतियां देखने को मिली है जिसके कारन अब आदिपुरुष के मेकर्स पर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी गई है। संजय दीनानाथ तिवारी नाम के शख्स ने साकीनाका पुलिस स्टेशन में प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष के प्रोड्यूसर, कलाकार और डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। खुद को सनातन धर्म का प्रचारक बताने वाले संजय दीनानाथ तिवारी ने मुंबई हाईकोर्ट के वकील अशीष राय और पंकज मिश्रा के जरिए शिकायत दर्ज कराई है।
1680672286 fsdfu8wwyaaekog
शिकायत में कहा गया कि आदिपुरुष के नए पोस्टर में हिन्दू धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस के चरित्रों को अनुचित तरीके से दिखाया गया है और निर्देशक ओम राउत द्वारा हिन्दू धर्म समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। शिकायत भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (ए), 298, 500, 34 के तहत दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही एफआईआर करने की भी मांग की गई है।
1680672296 183119
शिकायत के अनुसार, पोस्टर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को जिस वेश-भूषा में दिखाया गया है वो रामचरित मानस से बिल्कुल अलग है। इसके साथ ही शिकायत में ये भी दावा किया गया कि आदिपुरुष में सभी किरदारों को बिना जनेऊ धारण किए दिखाया गया है। जनेऊ हिन्दू सनातन धर्म का एक अहम हिस्सा माना जाता है। पुराणों के आधार पर सनातन धर्म में जनेऊ धारण करने की प्रथा का पालन सदियों से किया जा रहा है।
1680672312 312265543 528764712581781 1505891984769608075 n
बता दे की यह पहली बार नहीं है जब आदिपुरुष को लेकर इस तरह का विवाद देखने को मिल रहा हैं। बल्कि इससे पहले भी कई विवाद छिड़ चुके हैं। जहां मां सीता के मांग में सिन्दूर नहीं होने के कारन भी जमकर बवाल मचा था। वही रावण के रूप में सैफ अली खान के करैक्टर को लेकर भी खूब बवाल देखने को मिला था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।