मालदीव के बीच पर सुपरबोल्ड हुईं Huma Qureshi , देखें इनकी दिलकश अदाएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मालदीव के बीच पर सुपरबोल्ड हुईं Huma Qureshi , देखें इनकी दिलकश अदाएं

बॉलीवुड अभिनेत्री Huma Qureshi इन दिनों अपनी कुछ हॉट तस्वीरों से सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही

बॉलीवुड अभिनेत्री Huma Qureshi इन दिनों अपनी कुछ हॉट तस्वीरों से सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही हैं। इन फोटोज में हुमा बेहद बोल्ड अवतार में दिखाई दे रही हैं। फैंस भी उनकी इन फोटो पर लगातार कॉम्प्लिमेंट्स दे रहे हैं। बता दें कि हुमा कुरैशी इन दिनों मालदीव में अपना वेकेशन एन्जॉय कर रहीं हैं।

https://www.instagram.com/p/BnNtZFohTQQ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

अभिनेत्री ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। यह फोटो किसी मालदीव के किसी बीच की लग रही है। केवल इतना ही नहीं Huma Qureshi ने यहां न्यूयॉर्क बेस्ड ट्रेवल ‘Travel Leisure’  मैग्जीन के कवर पेज के लिए भी फोटोशूट करवाया है। बता दें कि मैग्जीन एक साल में 12 बार पब्लिश होती है।

https://www.instagram.com/p/BnQer8_Bb_n/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

Huma Qureshi ने लव शव ते चिकन खुराना डेढ इश्कियां कला और वाइसरायस हाउस जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया। इतना ही नहीं इन सारी फिल्मों में हुमा कुरैशी के लुक्स और एक्टिंग को क्रिटिक्स से काफी सराहना मिली थी।

https://www.instagram.com/p/BnL5Q8zhmxo/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

यादि काम की बात की जाए तो अभिनेत्री Huma Qureshi इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज में बतौर जज दिखाई दे रही हैं। इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में जज के रूप में हुमा कुरैशी के अलावा फेमस डायरेक्टर ओमंग कुमार और अभिनेता विवेक ओबराय भी हैं।

https://www.instagram.com/p/BnLgk74BPyZ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

कुछ इस तरह हुई अभिनेत्री फैट टू फिट

maxresdefault 2

 

Huma Qureshi अपनी एक्टिंग और फिटनेस के कारण कई लोगों के दिल पर राज करती हैं। आजकल हुमा अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में है। उन्होंने काफी कम समय में अपना वजन कम कर लिया है। जी हां उनकी लेटेस्ट तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रही हैं।

https://www.instagram.com/p/BnIQp1yh3tW/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

बॉडी को फिट रखने के लिए वह घंटों जिम में पसीना बहाती हैं। वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वर्कआउट की वीडियो शेयर करती रहती है। दरअसल वह वजन कम करने के लिए डीटॉक्स डाइट को फॉलो कर रही है।

https://www.instagram.com/p/Bhx_jhQBW8q/?utm_source=ig_embed

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।