अरमान कोहली ड्रग्स केस में हुआ नया खुलासा, मैसेज में खुली पोल, नहीं मिली एक्टर को बेल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अरमान कोहली ड्रग्स केस में हुआ नया खुलासा, मैसेज में खुली पोल, नहीं मिली एक्टर को बेल

एक्टर अरमान कोहली भी ड्रग्स मामले की वजह से जेल की चार दीवारी में बंद हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल

बॉलीवुड में इस वक़्त ड्रग्स एक संगीन मुद्दा बना है जिसकी सफाई में एनसीबी बिजी हो गयी है। पिछले साल से अब तक न जाने कितने बड़े नाम और चेहरे एनसीबी ने निशाने पर आ चुके है। ड्रग्स मामले काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है। एक्टर अरमान कोहली भी ड्रग्स मामले की वजह से जेल की चार दीवारी में बंद हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अरमान कोहली को गिरफ्तार किया था। 
1634973415 29armaan kohli
उनकी जमानत याचिका भी 14 अक्तूबर को विशेष अदालत ने खारिज कर दी थी और अब इस पर कोर्ट द्वारा याचिका खारिज करने की बड़ी वजह सामने आई है। कोर्ट ने एक्टर अरमान कोहली की जमानत अर्जी खारिज करते हुए कहा है कि उनके मोबाइल फोन से चैट और कुछ वीडियोज मिले हैं, जिससे साफ है कि वह मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में शामिल थे। 
1634973428 armaan kohli
अदालत ने कहा कि जांच के दौरान प्राप्त सामग्री की जांच करने के बाद ‘प्रथम दृष्टया’ ऐसा लगता है कि अरमान कोहली ‘मादक पदार्थों की अवैध तस्करी से संबंधित सह-आरोपियों के साथ अच्छी तरह से जुड़े हुए थे।’ प्रासीक्यूटर अद्वैत सेठना ने अदालत में कोहली और सह-आरोपियों के बीच की चैट पेश की थी।
1634973440 armaan kohli 2
न्यायाधीश ने कहा कि बैंक लेन-देन ने कथित लेन-देन की पुष्टि की। अदालत ने ये भी कहा कि कोहली अपने घर से बरामद मादक पदार्थ और वित्तीय लेन-देन का उद्देश्य बताने में विफल रहे हैं। अदालत ने जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि जांच शुरुआती चरण में है। 
1634973459 armaan kohli main 0
अरमान कोहली को अगस्त के आखिरी सप्ताह में गिरफ्तार किया गया था। एनडीपीएस के तहत 14 अक्टूबर को एक्टर की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। एनसीबी के अनुसार, कोहली के घर से 1.2 ग्राम एमडी बरामद की गई थी, जबकि मामले में सह-आरोपी से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।