नई दुल्हनिया Surbhi Jyoti ने ससुराल में बनाई पहली रसोई, प्यार से निहारते दिखे पति - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नई दुल्हनिया Surbhi Jyoti ने ससुराल में बनाई पहली रसोई, प्यार से निहारते दिखे पति

Surbhi Jyoti ने शादी के बाद अपनी पहली रसोई और पहली दिवाली एक साथ मनाई. एक्ट्रेस ने इसकी

टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति के लिए ये दिवाली धमाकेदार रही. दिवाली के ठीक चार दिन पहले एक्ट्रेस ने शादी की और फिर दिवाली के दिन ही अपनी पहली रसोई भी. पहली रसोई की फोटोज एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें पति सुमित सुरी भी नजर आए. एक्ट्रेस चूल्हे पर पहली रसोई बनाती दिखीं तो वहीं सुमित उन्हें निहारते हुए दिखे.

बनाया हलवा 

सुरभि ज्योति पहली रसोई की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस पर्पल कलर का अनारकली सूट पहने हुई हैं. हाथ में चूड़ा और गले में मंगलसूत्र. नई नवेली दुल्हन चूल्हा पूजन करके हलवा बनाती नजर आईं. इन तस्वीरों में सुरभि काफी खूबसूरत लगीं.

465206630184706250460126523764007679807238873n

निहारते दिखे पति सुमित सूरी

इन फोटोज में सुरभि किचन में हलवा बनाती दिखीं तो वहीं उनके पति सुमित सूरी किंचन की स्लैप पर चढ़कर बैठे नजर आए और निहारते दिखे. इस न्यूली वेड कपल की फोटोज मस्त है. इन्हें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘पहली रसोई’.

464977307184706250820126524278663255646770986n

27 अक्टूबर को की थी शादी

सुरभि ने दिवाली से ठीक 4 दिन पहले 27 अक्टूबर को सुमित सुरी संग शादी की थी. ये एक प्राइवेट सेरेमनी थी जिसकी फोटोज एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इन तस्वीरों में सुरभि और सुमित दोनों ही काफी क्यूट लगे. वेडिंग के बाद सुरभि अपने शादी के बाकी फंक्शंस की बाकी तस्वीरें लगातार फैंस के साथ सोशल पर शेयर कर रही हैं. जिस पर उनके फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो सुरभि कई सारे टेलीविजन सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. जिसमें ‘कबूल है’ और ‘नागिन’ काफी पॉपुलर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।