कपिल के नए शो में ग्लैमर और हॉटनेस का तड़का लगाएंगी ये बोल्ड अभिनेत्री ! देखिये तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कपिल के नए शो में ग्लैमर और हॉटनेस का तड़का लगाएंगी ये बोल्ड अभिनेत्री ! देखिये तस्वीरें

NULL

कपिल शर्मा एक बार फिर से टीवी जगत पर वापसी कर रहे है और इस बार वो पूरी तैयारी के साथ है। कहना गलत नहीं होगा की कपिल के ऊपर काफी दबाव है। बीते दिनों जिस तरह कपिल की लोकप्रियता का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है। उनकी फिल्म फिरंगी भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। कपिल जानते है की इस बार उन्हें दोबारा दर्शकों के बीच जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी।

Neha pendseमित्रों बॉलीवुड की फिल्‍मों को तो लोग काफी पसन्‍द करते है, पर साथी ही, हमारी टेलीवीजन की दुनिया में बहुत सारे मशहूर सीरियल भी हुये है जो लोगों को काफी पसन्द आये है इन सीरियलों में किरदार निभाने वाले अभिनेता-अभिनेत्रियों की सराहना किये जाने योग्‍य है।

Neha pendseऐसे तो बहुत बड़ी लिस्ट हिट सीरियलों की है पर उन्ही में से आज हम बात करने वाले है, कपिल की, जो कि लोगों द्वारा काफी पसन्‍द किया जा रहा था।आपको बता दे कि कपिल शर्मा कॉमेडी के बादशाह बन चुके है, उनके साथ उनकी ऑस्‍क्रीन पत्‍नी भी उतना ही पॉपुलर हो गई है,

Neha pendseये बात अलग है, कि कपिल का कॉमेडी नाइट अब नही चल रहा है, कुछ समय पूर्व यह कॉमेडी सो बन्‍द हो चुका है, आपको बता दे की कपिल शर्मा कामेडी शो में अपार सफलता पाने के बाद अब कपिल ने कुछ नया करने की सोच ली है ,अब वो कुछ ऐसा करना चाहते है जिससे उनकी एक अलग पहचान बन जाये ,

Neha pendseकपिल के शो मे उनके साथ ‘मे आई कम इन मैडम’ की बोल्ड अभिनेत्री नेहा पेंडसे भी होस्टिंग करने वाली हैं। नेहा बेहद खूबसूरत है ,इस नये शो के बारे मे बहुत सी खबरें आ रही हैं,खबरों की माने तो कपिल का ये शो धमाल मचाने वाला है ! ये एक ऐसा गेम शो होने वाला है जो भारतीय इतिहास मे कभी भी नही आया

Neha pendseशो के मेकर्स ने कपिल को लेकर जब शो बनाने की सोची है तो उन्हे अंदाज़ा है की कपिल को कितना प्यार किया जाता है,व् इनके कितने फैन है ,और उनके पहले के शो कितने बड़े हिट रहे हैं इसीलिए वो कुछ बहुत शानदार लेकर आने वाले हैं।

Neha pendseकपिल के नये शो मे नेहा की एंट्री से ही लोग बहुत खुश हैं और इन दोनो को साथ मे नोक झोंक करते देखना चाहते हैं।दोस्तों कपिल के शो मे पहले एपिसोड मे अजय देवगन आने वाले हैं और जल्द ही ये शो लॉंच होने वाला है।

Neha pendseइस शो में लोग नेहा को ज्यादा पसंद करने है जिसका कारण उनकी ख़ूबसूरती है ,इस शो में कपिल और नेहा की कुछ खास अदाये देखने को मिलेगी !

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।