ऐसी दिखाती हैं कभी खुशी कभी गम की छोटी करीना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऐसी दिखाती हैं कभी खुशी कभी गम की छोटी करीना

NULL

2001 में फिल्म कभी खुशी कभी गम आई थी जिसे आप सबने देखा था और बहुत पंसद भी की थी। उस फिल्म में छोटी करीना की भूमिका एक बाल कालकार ने निभायी थी। आपको बता दें 16 साल पहले इस फिल्म में जिसने यह किरदार निभाया था उसका नाम मालविका राज है।

1 557

source

इस फिल्म के बाद मालविका ने और कोई फिल्म नहीं की क्योंकि मालविका को उनके पिता ने आगे फिल्म करने की अनुमति नहीं दी थी । मालविका ने बताया था कि पिता ने मना करने पर उन्होंने इस अभिनय से दूर हो गई क्योंकि उनके पिता नहीं चाहते थे।

3 87

source

16साल बाद मालविका तेलुगू फिल्म जयदेव से फिल्मों में कदम रख रहीं है। उन्होंने कभी खुशी कभी गम से पहले भी एक फिल्म करी थी उस फिल्म का नाम था शिकार।

3 88

source

उन्होंने बालकालकर की छवि से बाहर आने पर कहा की कभी खुशी कभी गम में उन्होंने छोटी और शरारती बच्ची का किरदार निभाया था।

1 560

source

मेरी पढ़ाई खराब न हो इसी वजह से मेरे पिता ने फिल्म करने की अनुमति नहीं दी थी। मालविका ने बताया कि उन्हे बाल कालाकार के बहुत सारे रोल ऑफर हुए थे पर उनके पिता ने मना कर दिया था।

4 45

source

मलविका से हमने यह सवाल पूछा कि अब आपके पिता इस पेशे से सहमत है?इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हां मेरे पिता चाहते थे कि मुझे डिग्री मिले उसके बाद मैं फिल्में कर सकती हूं।

1 558

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।