नए TV शो Ishq Main Ghayal में Karan Kundrra को देख भड़के लोग, यूजर्स बोले- 'कुछ नहीं मिला तो ये...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नए TV शो Ishq Main Ghayal में Karan Kundrra को देख भड़के लोग, यूजर्स बोले- ‘कुछ नहीं मिला तो ये…’

कलर्स टीवी जल्द ही एक नया शो ‘इश्क में घायल’लेकर आ रहा है। इस शो से टीवी के

टीवी जगत के फेमस एक्टर करण कुंद्रा एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं।  कलर्स टीवी जल्द ही अपना नया शो ला रहा है जिसका नाम है ‘इश्क में घायल’। इस शो में करण कुंद्रा, गशमीर महाजनी और एक्ट्रेस रीम शेख लीड रोल में नजर आएंगे। ‘इश्क में घायल’ का प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो चुका है जिसके सामने आते ही ये शो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया है। सोशल मीडिया पर लोग इस शो को बैन करने की मांग कर रहे है और एक्टर करण कुंद्रा को भी जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
1672658360 316092186 846087743188293 6735569121391519148 n
दरअसल, ‘इश्क में घायल’ के प्रोमो को देखने के बाद लोगों हॉलीवुड की सुपरहिट वेब सीरीज ‘द वैम्पायर डायरीज’ की याद आ गई हैं।  ‘इश्क में घायल’ की कहानी कॉलेज लाइफ के इर्द-गिर्द दिखाई जाएंगी। सीरियल में करण कुंद्रा, गशमीर महाजनी  और रीम शेख की लव स्टोरी नजर आने वाली है।  वहीं सीरियल में करण और गशमीर, वीर और अरमान का किरदार निभाते नजर आएंगे।

प्रोमो देखने के बाद सीरियल की कहानी और कॉसेप्ट को लेकर लोगों ने लीड एक्टर्स को ट्रोल करना शुरु कर दिया है। जहां लोगों को गश्मीर और रीम की एक्टिंग फिर भी पसंद आई है वहीं करण कुंद्रा की एक्टिंग को लोगों ने ओवरएक्टिंग बताकर उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है।  सोशल मीडिया पर लोगों सवाल कर रहे है कि ऐसा सीरियल पहले बना चुका है तो इसमें क्या नया होगा।  वहीं कुछ यूजर्स ने शो को टीवीडी की सस्ती कॉपी कहकर मजाक उड़ाया। 
1672658755 qdqd
प्रोमो वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘सस्ते नशे करके बनाई हुई वैम्पायर डायरीज।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इन्हें और कुछ नहीं मिला तो ये क्या कर दिया।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘इतनी अच्छी सीरीज का क्या सत्यानाश कर रहे हो? और कोई काम नहीं बचा था? भगवान का वास्ता है, ऐसे घटिया काम ना किया करो।’  एक अन्य यूजर ने कहा, ‘हर चीज का हिंदी मनोरंजन नहीं चाहिए हमें!!! वैम्पायर डायरी हम में से बहुतों के लिए एक भावना है। उसका कबारा करने की क्या जरूरत पर गई। खुद से कुछ तो लिखो! ये प्रोमो इतना तंग शो देखके तो मौत ही आ जाएगी।’
1672658975 screenshot 1
1672658981 screenshot 2
1672658986 screenshot 31672658992 screenshot 4
1672658997 screenshot 5
1672659001 screenshot 6
1672659007 screenshot 7
1672659011 screenshot 8
1672659015 screenshot 9
1672659021 screenshot 10
बता दें कि शो की कहानी ‘ट्वीलाइट’ और वैम्पायर डायरीज से काफी मिलती-जुलती है। इस शो को पहले यश पटनायक के ‘बियॉन्ड ड्रीम्स एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले ‘भेड़िया इश्क और जूनून’ नाम दिया गया था।  करण कुंद्रा, गशमीर महाजनी और एक्ट्रेस रीम शेख तीनों एक्टर पहली बार ‘इश्क में घायल’ सीरियल में साथ काम करते नजर आने वाले हैं। मगर सीरियल के आने से पहले इसे बंद करने की मांग उठने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।