लाइगर फ्लॉप होने के बाद अनन्या पांडे मना रही इटली में वेेकेशन, यूजर्स बोले- 'प्रोड्यूसर के पैसे डुबाकर इसे देखों' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लाइगर फ्लॉप होने के बाद अनन्या पांडे मना रही इटली में वेेकेशन, यूजर्स बोले- ‘प्रोड्यूसर के पैसे डुबाकर इसे देखों’

अनन्या पांडे की हालिया फिल्म लाइगर ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम ना किया हो लेकिन

अनन्या पांडे अपनी
फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी फोटोज और
वीडियोज फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। इस समय एक्ट्रेस इटली में वेकेशन मना रही
हैं। जहां से उनकी तस्वीरें सामने आई है जो इंटरनेट पर तहलका मचा रही है। जहां
एक्ट्रेस के फैंस और चाहने वालें उनकी फोटोज प्यार लूटा रहे है वहीं कुछ लोगों ने
एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरु कर दिया है।

1662635523 300389463 596080625303247 7468777398161467239 n

दरअसल, बीतों दिनों
अनन्या की पहली पैन इंडिया फिल्म लाइगर रिलीज हुई थी। इस फिल्म से एक्ट्रेस ने
अपना साउथ डेब्यू किया था। इस फिल्म में साउथ स्टार विजय देवरकोंडा लीड रोल में
दिखे थे। वहीं इस फिल्म का निर्देशन पूरी जगन्नाथ ने किया था। हालांकि रिलीज से
पहले विजय और अनन्या ने फिल्म का बड़े जोर-शोर से प्रमोशन किया था। मगर लाइगर
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।

अनन्या पांडे ने
इंस्टाग्राम पर इटली वेकेशन से बिकनी में कुछ तस्वीरें शेयर की है।
ग्रीन कलर की बिकिनी में एक्ट्रेस सनबाथ का मजा
लेती दिख रही हैं। अपने लुक को एक्ट्रेस ने ब्लैक ग्लासेस और नेकपीस के साथ
कंप्लीट किया है। अनन्या का सिजलिंग अवतार देख फैंस खुद को उनकी तारीफ करने से रोक
नहीं पाए हैं। वहीं
, कुछ उन्हें लाइगरके फ्लॉप होने को
लेकर ट्रोल कर रहे हैं।

1662636007 screenshot 1

1662636066 screenshot 10

1662636028 screenshot 121662636021 screenshot 13

1662636079 screenshot 5

1662636084 screenshot 4

अनन्या पांडे की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं और यूजर्स इन
पर अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा
, ‘एक और फ्लॉप देने के बाद कैसे चिल रहना चाहिए‘, तो दूसरे ने लिखा, ‘पहले एक्टिंग सीखो।वहीं, एक अन्य ने लिखा, ‘पहली बार किसी एक्टर को फिल्म फ्लॉप होने जश्न मनाते हुए देख रहा हूं‘, तो दूसरे ने लिखा, ‘टैलेंट तो है नहीं इनके पास यही बचा है।

1662635538 301018056 598254505103755 9081611645524524223 n

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे ने हाल ही में अपनी फिल्म खो गए हम
कहां की अनाउंसमेंट की है। जोया अख्तर निर्मित इस फिल्म में अभिनेता सिद्धांत
चतुर्वेदी भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा अनन्या पांडे जल्द आयुष्मान खुराना के
साथ फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में भी दिखाई देंगी। अनन्या को आखिरी बार फिल्म लाइगर में देखा
गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।