Netflix Release Movie: वो 6 फिल्में जिन्होंने थिएटर नहीं सीधा Netflix पर मारी धांसू एंट्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Netflix Release Movie: वो 6 फिल्में जिन्होंने थिएटर नहीं सीधा Netflix पर मारी धांसू एंट्री

कृति सेनन की डबल रोल वाली फिल्म दो पत्ती इस लिस्ट में है जिसने थिएटर नहीं बल्कि सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एंट्री मारी

DoPattiNetflixDSC0425802038 H 2024

इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद भी किया था

vajaya 691a1c572f48a133697c7ed4d3e79fb823

अनुपम खेर की हालिया रिलीज फिल्म विजय 69 ने भी हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दी है

vijay 69 trailer

इस फिल्म की कहानी बहुत ही धांसू है जिसे देख एक पल को तो आपकी भी पलकें नम हो जाएंगी

murder mub 3

अगली फिल्म है सारा खान और करिश्मा कपूर की मर्डर मुबारक

download 35

इस फिल्म के नाम से ही आपको पता चल गया होगा की ये एक साइको-थ्रिलर फिल्म है जिसने सिनेमाघरों पर नहीं बल्कि सीधे नेटफ्लिक्स पर एंट्री की और काफी पॉपुलर भी हुई

आमिर खान के लाडले जुनैद ने भी ओटीटी से अपना डेब्यू किया, जी हां उन्होंने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म महाराज में लीड रोल प्ले किया

download 36

इस फिल्म में कहीं न कहीं उन पाखंडी बाबाओं की हकीकत दिखाई गई थी जो धर्म के नाम पर अधर्म करते हैं लेकिन फिर भी समाज में पूजनीय माने जाते हैं

tabu 031008333

तब्बू की खुफिया का नाम भी इसी लिस्ट में आता है जो एक एक्शन और साइको-थ्रिलर फिल्म है

Collage Maker 05 Oct 2023 11 23 AM 3110

इसे देखने से पहले सारा काम खत्म कर लें क्योंकि इसे समझने के लिए एक्स्ट्रा दिमाग की जरूरत जो पड़ती है। ये भी सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी

download 31

करीना कपूर खान की जाने जान भी एक ऐसी फिल्म है जिसने सिनेमाघरों का नहीं बल्कि सीधे ओटीटी का रुख किया

द बर्मिंघम मर्डर

जी हां,ये भी एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।