अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' को नेटफ्लिक्स ने करोड़ों में खरीदा, फैंस को करना होगा एक महीने का इंतजार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ को नेटफ्लिक्स ने करोड़ों में खरीदा, फैंस को करना होगा एक महीने का इंतजार

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही हैं ।

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही हैं। फिल्म को रिलीज हुए आज 7 दिन पूरे हो गए और फिल्म ने अब तक 120 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ-साथ दूसरे तरीकों से भी मेकर्स को फायदा पहुंचा रही है। खबर है कि इस फिल्म के मेकर्स ने अब ओटीटी रिलीज के लिए नेटफ्लिक्स के साथ हाथ मिला है और इसके लिए उन्हें बहुत बड़ी राशि भी मिल रही है। 
1636782617 cop universe
सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर तो शानदार कमाई कर ही रही है लेकिन उसके साथ-साथ यह फिल्म मेकर्स को दूसरे तरीकों से भी खूब मुनाफा कमाकर दे रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार फिल्म सूर्यवंशी के मेकर्स ने इसकी ओटीटी रिलीज के लिए नेटफ्लिक्स के साथ हाथ मिलाया है। नेटफ्लिक्स ने फिल्म सूर्यवंशी को 100 करोड़ रुपये देकर खरीदा है। कोरोना के बाद किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए दी गई यह सबसे बड़ी राशि है। कोरोना महामारी के बाद किसी भी फिल्म को यह डील नहीं मिली है। फिल्म को मिली रकम का सारा श्रेय रोहित शेट्टी को जाता है, जो इस दौर के सबसे सफल डायरेक्टर हैं।
1636782688 capture
अगर आप सिनेमाघरों में सूर्यवंशी नहीं देख पाए हैं और ओटीटी पर इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं तो हम बता दें कि यह फिल्म 4 दिसम्बर के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। मेकर्स जल्द ही सूर्यवंशी की ओटीटी रिलीज का ऐलान कर सकते हैं। फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार ने एटीएस ऑफिसर का किरदार निभाया है, जो आतंकवादियों से देश की रक्षा में लगे हुए हैं। फिल्म में कटरीना कैफ, अजय देवगन और रणवीर सिंह जैसे कलाकार भी हैं। 
बता दें कि फिल्म की कहानी अक्षय कुमार यानी डीसीपी वीर सूर्यवंशी की है। सूर्यवंशी अपनी धुन का पक्का है और वह आतंकवाद के खिलाफ जंग लड़ रहा है। इसी जंग के दौरान उसे एक बड़ी साजिश का पता चलता है और वह देश और मुंबई को बचाने के लिए निकल पड़ता है। उसके इस काम में साथ देते हैं सिंघम अजय देवगन और सिम्बा रणवीर सिंह। इस तरह फिल्म में एक्शन, ड्रामा और उड़ती हुई गाड़ियों के साथ हेलीकॉप्टर पर भी एक्शन सीन नजर आते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।