Netflix पर कपिल शर्मा के बाद एक और कॉमेडियन की जोरदार एंट्री, नये शो का ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Netflix पर कपिल शर्मा के बाद एक और कॉमेडियन की जोरदार एंट्री, नये शो का ऐलान

एमी अवॉर्ड जीत चुके कॉमेडियन वीर दास अब नेटफ्लिक्स पर अपने नए शो के साथ लौट रहे हैं।

साल 2011 में फिल्म ‘डेल्ही बेली’ रिलीज हुई तो सभी को खूब पसंद आई। फिल्म में इमरान खान के साथ कुणाल कपूर और वीर दास भी लीड रोल में थे। वीर दास को 2012 में फिल्म फेयर अवॉर्ड में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के रूप में नॉमिनेट किया गया। तब ये चेहरा लोगों के सामने आया। वीर दास कॉमेडी की दुनिया का इकलौता बॉलीवुड स्टार जिसने एमी अवॉर्ड जीतकर पूरी दुनिया में अपने टैलेंट का डंका बजाया। कॉमेडी की दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने वाले एक्टर वीर दास कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा से भी बड़े स्टार हैं। अब वीर दास भी नेटफ्लिक्स पर अपना एक शो लेकर लौट रहे हैं। इसकी जानकारी खुद नेटफ्लिक्स ने एक पोस्ट के जरिए दी है। इस पोस्ट में नेटफ्लिक्स ने लिखा, ‘एमी अवॉर्ड्स के साथ लाखों दिलों और मुस्कानों को जीतने वाले कलाकार वीर दास अब जल्द ही एक नेटफ्लिक्स के कॉमेडी शो में नजर आने वाले हैं।’

नेटफ्लिक्स पर कॉमेडी शो से कमबैक कर रहे हैं वीर दास

दरअसल नेटफ्लिक्स और स्टैंड अप कॉमेडियन- एक्टर वीर दास ने एक अनोखे कॉमेडी स्पेशल के लिए एक बार फिर हाथ मिलाया है. 2023 में कॉमेडी के लिए अंतर्राष्ट्रीय एमी हासिल करने वाले पहले भारतीय के रूप में एक ऐतिहासिक जीत के बाद, और अब 2024 में प्रोस्टिजियस अवॉर्ड फंक्शन को होस्ट करने के लिए तैयार, वीर दास अपने नए शो से दर्शकों को फुल एंटरटेन करते नजर आएंगें.

वहीं नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इसकी अनाउंसमेंट की है. वीर दास की तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “ दिल, मुस्कुराहट और एक इंटरनेशनल एमी जीतने के बाद, वीर दास एक एक्साइटिंग कॉमेडी स्पेशल के साथ नेटफ्लिक्स पर वापस आ रहे हैं और हम इसके लिए यहां हैं.”

कॉमेडी शो का टाइटल नहीं किया गया है अनाउंस

हालांकि वीर दास के इस कॉमेडी शो का टाइटल अभी अनाउंस नहीं किया गया है लेकिन इस पोस्ट ने फैंस को बेहद एक्साइट कर दिया है.इसी के साथ ये भी बता दें कि स्ट्रीमिंग दिग्गज के साथ वीर दास का ये पांचवां कोलैबोरेशन होगा. नेटफ्लिक्स के साथ दास का जुड़ाव 2017 में शुरू हुआ जब उन्होंने अपना पहला स्पेशल, एब्रॉड अंडरस्टैंडिंग रिलीज़ किया. इसके बाद 2018 में लूज़िंग इट और 2020 में फॉर इंडिया आय़ा. उनका चौथा स्पेशल आउटसाइड इन – द लॉकडाउन स्पेशल—2021 में रिलीज़ हुआ था. जिसमें कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान लोगों के साथ बातचीत शामिल थी.

क्या होगी वीर दास के नए शो की थीम

एक रिपोर्ट के मुताबिक, दास का अपकमिंग स्पेशल हैप्पीनेस शेयर करने के सदियों पुरानी फिलॉसफी से इंस्पायर है. यह दुनिया भर के विभिन्न शहरों में शो के साथ, सेल्फ डिसकवरी और दुनिया के साथ जुड़ाव की एक अनूठी कहानी बताएगा. कॉमेडियन को ये दिखाने की उम्मीद है कि “काइंडनेस ही एकमात्र सच्ची यूनिवर्सल लैंग्वेज है और  यह एक गहरा सच है जो उन्होंने अपने विश्व दौरे पर सीखा है.”

यह रोस्ट-स्टाइल कॉमेडी के मौजूदा चलन से अलग है, क्योंकि दास ने इसके बजाय खुशी और जॉय शेयर करने पर फोकस किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।