टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में', दो सालो का सफर पूरा होते ही Neil Bhatt ने चुप्पी तोड़ दिया हेटर्स को जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’, दो सालो का सफर पूरा होते ही Neil Bhatt ने चुप्पी तोड़ दिया हेटर्स को जवाब

स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर टीवी शो गुम है किसी के प्यार में इन दिनों अपने क्लाइमैक्स और

स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर टीवी शो गुम है किसी के प्यार में इन दिनों अपने क्लाइमैक्स और एंटरटेनमेंट के चलते खूब चर्चाओं में नजर आ रहा है। वही शो के एक्टर विराट और पाखी के रिश्तों के चलते शो पहले से ही आए दिन ट्रोल होता नजर आता है। बता दे ऐश्वर्य और नील टॉप 5 जोड़ियों में से एक है।
1676626474 331317811 922198592289632 354397751726607566 n
हाल ही में इस शो को पूरे दो साल हो गए है इस खास मौके पर सीरियल के सेट पर एक खास सेलिब्रेशन हुआ जहा शो के कास्ट एंड क्रू से लेकर डायरेक्टर तक शो में नजर आए। इस दौरान सभी को शो के सफर का भाग बनने के लिए अवार्ड दिया गया। 
1676626484 328857958 3347444732175787 2071708110695092654 n
वही सीरियल अपनी एसीपी की भूमिका में नजर आने वाले विराट उर्फ नील भट्ट ने शो के दौरान अपना अनुभव शेयर किया साथ ही अपने हेटर्स और ट्रॉलर्स को करारा जवाब दिया। दरअसल, पाखी और विराट रियल लाइफ में हसबैंड वाइफ है, और शो में पाखी का नेगेटिव रोल जिस कारण उनको पसंद नहीं किया जाता।
1676626493 330456933 1137578793598138 8466434919106370768 n
नील भट्ट ने अपनी बात रखते हुए कहा मैं पिछले दो सालों से गुम है किसी के प्यार में का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं। यह शो उन सभी की मदद के बिना संभव नहीं होता, जिन्होंने इस पर काम किया हैं। जब भी अच्छे लोग एक साथ आते हैं, तो रिजल्ट भी अच्छा ही होता है। गुम है किसी के प्यार में का हिस्सा बनना एक रोलरकोस्टर राइड रही है।
1676626502 330496858 134066082899328 4453818971275750069 n
इसके बाद नील ने नहा मैं अपने समर्थकों का आभारी हूं जिन्होंने मेरे इस किरदार को और मुझे काफी पसंद किया, इस सफर का दो साल तक हिस्सा बनना बड़ी बात है और मैं उन सभी फैंस का आभारी हु जिन्होंने मुझे मेरी जर्नी और किरदार को पसंद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।