Neha-Rohanpreet Wedding Anniversary Special : ऐसे हुई थी Neha-Rohanpreet की मुलाकात, पहली मुलाकात में दिल हार बैठे थे कपल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Neha-Rohanpreet Wedding Anniversary Special : ऐसे हुई थी Neha-Rohanpreet की मुलाकात, पहली मुलाकात में दिल हार बैठे थे कपल

image 2023289 1
नेहा कक्कड़ ने वर्ष 2020 में आज ही के दिन रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी कर सबको चौंका दिया था। एक गाने के जरिए नेहा और रोहनप्रीत हमेशा के लिए एक दूसरे के करीब आ गए थे।
image 3730834
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की पहली मुलाकात उनके गाने ‘नेहू द व्याह’ की शूटिंग के दौरान सेट पर हुई थी। जिसके बाद से फैंस दोनों के शादी के सपनें संजोने लगे थे।
image 9545411
रोहनप्रीत ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा करते हुए कहा था कि दोनों की सेट पर मुलाकात हुई थी और उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि गाने की लाइनें रियल लाइफ में भी सच हो जाएंगी।
image 9374274
रोहनप्रीत और नेहा दोनों पहली ही मुलाकात में एक-दूसरे पर अपना दिल हार बैठे थे। दोनों को एक दूसरे का नेचर काफी ज्यादा अट्रैक्ट किया था। यही वजह थी की चंद दिनों की ही मुलाक़ात के बाद ये हमेशा के लिए एक हो गए।
image 1598718
बता दे की रोहनप्रीत से पहले नेहा हिमांश कोहली को डेट कर रही थीं। लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया और इसके बाद नेहा का प्यार से विश्वास उठ गया था। जिसके बाद वो वह डिप्रेशन की भी शिकार भी हो गई थीं।
image 890080
नवरात्रि के मौके पर दोनों ने माता रानी के आशीर्वाद के साथ शादी कर ली थी। इनकी शादी की तस्वीरें फैंस को बेहद पसंद आई थीं। दोनों की शादी को तीन वर्ष पूरे हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।