नेहा मेहता ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स पर लगाए आरोप, कहा अबतक नही मिले मेरी मेहनत के पैसे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नेहा मेहता ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स पर लगाए आरोप, कहा अबतक नही मिले मेरी मेहनत के पैसे

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले लगभग 14 सालो से दर्शको को एंटरटेन करता आ रहा है। वही

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले लगभग 14 सालो से दर्शको को एंटरटेन करता आ रहा है। इस शो में इन दिनों कई बदलाव देखने को मिल रहे है। एक- एक कर सभी एक्टर्स इस शो से अपना नाता तोड़ते जा रहे है। वही लगातार ये शो में विवादों में बना हुआ है। हर रोज़ इस शो से जुडी चौंकाने वाली खबरे सामने आ रही है। एक्टर्स शो के मेकर्स से नाराज़ हो रहे है। वही अब पुरानी अंजलि भाभी ने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए है। 
1656061019 taarak mehta ka ooltah chashmah neha mehta
आपको याद होगा एक्ट्रेस नेहा मेहता ने तारक मेहता की पत्नी का रोल निभाया था। 12 सालों से जुड़ी रही एक्ट्रेस नेहा मेहता ने बाद में शो को अलविदा कहा दिया था। उनकी जगह अब सुनैना फौजदार अंजलि के रोल में हैं। लेकिन अब नेहा मेहता ने एक बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने शो तो छोड़ दिया लेकिन 2 साल बाद भी उन्हें उनके बकाया पैसे नहीं मिले हैं।
1656061101 73259663 815529122194633 6173248984301166053 n
2 साल बाद अब एक्ट्रेस नेहा मेहता ने बताया है कि शो के मेकर्स ने अब तक उनके पुराने बिल क्लियर नहीं किए हैं। जी हां, एक्ट्रेस का कहना है कि उनकी छह महीनों की फीस अब तक पेंडिंग है और अभी उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं कि वह कब तक मिलेगी।
1656061042 a4242e352ff5a144f72a513e8e7424ee
नेहा मेहता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैंने करीब 12 सालों तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम किया और फिर साल 2020 में शो को छोड़ा। लेकिन मेरी आखिर के छह महीनों की फीस अब तक नहीं मिली है। मैंने शो को छोड़ने के बाद कई बार मेकर्स को कॉल किया और इसे लेकर बात की। मैं शिकायत नहीं कर रही हूं लेकिन मुझे उम्मीद है कि जल्द ही इसे क्लियर किया जायेगा। मुझे आशा है कि मेरी मेहनत के पैसे जरूर मिलेंगे।’
1656061059 117936130 3168937876559473 6051889968496882689 n
बता दें, शो में अंजलि और तारक की जोड़ी को दर्शकों ने हमेशा ही पसंद किया। वही अब अभी तक एक्ट्रेस का उनकी मेहनत की कमाई नही दी गयी ये बात वाकई हैरान कर देने वाली है। उम्मीद है कि जल्द से जल्द तारक मेहता के मेकर्स नेहा के ड्यूज क्लियर कर देंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।