गोवा में वेकेशन एंजॉय कर रही Neha Marda ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गोवा में वेकेशन एंजॉय कर रही Neha Marda ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है हाल ही में

टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है हाल ही में नेहा अपनी प्रेगनेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थी टीवी एक्ट्रेस नेहा ने 7 अप्रैल को बेबी गर्ल का वेलकम किया और मदरहुड एंजॉय करती दिखाई दे रही है इसी के साथ एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहकर अपने मदरहुड और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर अपडेट अपने फैंस के बीच शेयर करती रहती है।
1692613444 [image] 2975700
हाल ही में नेहा वेकेशन के लिए गोवा गई है मां बनने के बाद यह उनकी पहली ट्रिप है नेहा ने अपनी गोवा ट्रिप के कुछ फोटोस सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं नेहा मर्दा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है इस वीडियो में वह पिंक कलर की ड्रेस पहने बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही है उन्होंने अपने इस लुक  को नेकलेस और ब्रेसलेट पहन कर कंप्लीट किया है।
1692613461 screenshot 41692613462 screenshot 2
वीडियो में समंदर किनारे व्यू एंजॉय करती नेहा काफी कूल अंदाज़ में दिखाई दे रही है न्यू मम्मी बनी नेहा मर्दा किए तस्वीर देख फैंस भी उन पर काफी प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं साथ ही इस वीडियो में नेहा डांस करती हुई नजर आ रही है उनके इस वीडियो में बादशाह पायल देव का सॉन्ग गोन गर्ल बज रहा है वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा वाइफ वीडियो देखकर साफ है कि वह गोवा में क्वालिटी टाइम खुद के साथ स्पेंड कर रही है नेहा ने अपनी फ्रेंड्स के साथ भी कहीं पिक और वीडियो शेयर किए हैं बता दे नेहा ने अपनी बेटी का फेस भी रेबल कर दिया है।
1692613501 [image] 2858027
बेटी का साथ उन्होंने काफी फोटोस भी शेयर की है जिसे इंस्टाग्राम पर देखा गया है और वह अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं तो इसी के साथ एक्ट्रेस के वर्क फ्रेंड की बात करें तो वह डोली अरमानों की बालिका वधू शो रिश्तो की कट्टी बट्टी ममता कहीं ना कहीं एक थी राजकुमारी एक हजारों में मेरी बहना है देवों के देव महादेव झलक दिखलाजा जैसे सुपरहिट शोस और लाइव शोस में काम कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।