गरीब बच्चों को 500 के नोट बांट रही थीं नेहा कक्कड़, हुआ कुछ ऐसा की बुरी तरह घबरा गईं सिंगर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गरीब बच्चों को 500 के नोट बांट रही थीं नेहा कक्कड़, हुआ कुछ ऐसा की बुरी तरह घबरा गईं सिंगर

नेहा कक्कड़ का एक वीडयो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिंगर 500 रुपये

नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अगर वो एक्टिव नहीं होतीं तो उनके वीडियो वायरल होने लग जाते हैं।  हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो परेशान होकर रोती नजर आ रही हैं। सिंगर का ये वीडियो देखकर उनके फैंस काफी परेशान हो गए और तरह-तरह की बात कर रहे हैं। 
1639207240 65281236 2404116479669968 5604090607519999600 n
 सिंगर नेहा कक्कड़ काफी की दरियादिली किसी से छुपी नहीं हैं। सेट या फिर सेट से बाहर वह किसी का भी दर्द देख भावुक हो उठती हैं। वहीं लोगों की मदद करने में भी नेहा कभी पीछे नहीं हटती। लेकिन इसी बीच उनका दूसरों की मदद करना भारी पड़ गया है। नेहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह न सिर्फ वह परेशान होकर रोती नजर आ रही हैं। बल्कि फैंस उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
 
 नेह का ये वीडियो रेस्तरां का है। इसमें नेहा कक्कड़ कार में बैठी नजर आ रही हैं। वहीं उनकी कार को कई सारे बच्चे घेरे और चिल्लाते दिख रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चे अचानक से ही शोर मचाना शुरू कर देते हैं। नेहा बच्चों को 500 के नोट बांट रही थीं, तभी वहां पर रेस्तरां का गार्ड आ गया और वह बच्चों को हटाने की कोशिश करता है। जैसे ही गार्ड बच्चों को वहां से हटाने लगता है वो सभी एक साथ जोर जोर से चिल्लाने लगते हैं।
1639207259 133337316 208074117579832 8475651492674395170 n
बच्चों को ऐसा चिल्लाता देख नेहा घबरा जाती हैं। वहीं शोर-शराबा की वजह से अपना मुंह छुपाकार रोने लगती है। इस पूरे वीडिये में नेहा काफी भावुक और घबराई हुई नजर आ रही हैं। वहीं नेहा कार की विंडो की तरफ पीठ करके बैठ गईं।
1639207271 82767862 154947178900442 1406816374505396884 n
इस वीडियो के साथ फैंस नाराजगी जता रहे हैं कि आखिर वहां खड़े लोग ये सब तमाशा देख कैसे रहे थे।  फैंस सवाल कर रहे हैं कि जो पैपराजी सेलिब्रिटी के आगे पीछे घूमती रहती हैं उसने इस वाकये के दौरान बच्चों को क्यों नहीं समझाया या हटाया।  वही कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि ये बच्चे भिखारी नहीं चोर हैं। खैर मामला चाहे जो भी हो लेकिन सिंगर नेहा कक्कड़ को रोते देख फैंस दुखी जरूर हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।